बिजनौर : पत्नी ही निकली हत्यारी, प्रेमी संग रची पति को को मारने की साज़िश, प्रेमी ने 1 लाख रुपए की दी थी सुपारी, पत्नी समेत चार लोग गिरफ़्तार
28 अगस्त की सुबह बिजनौर के नजीबाबाद के मथुरापुर मोड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर के पास अधेड़ की चाकू घोंपकर हत्या की गई लाश मिली थी। अब पुलिस ने लक्सर के सुल्तानपुर आदम निवासी रईस की हत्या की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। रईस की पत्नी ने ही प्रेमी को सुपारी देकर पति की हत्या कराई थी।
Aug 30, 2024, 15:26 IST
28 अगस्त की सुबह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद के मथुरापुर मोड़ क्षेत्र में स्टोन क्रशर के पास अधेड़ व्यक्ति का चाकू से गोदकर हत्या किया हुआ शव मिला था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर पुलिस ने न सिर्फ अज्ञात शव की शिनाख्त कराई बल्कि 24 घंटे के अंदर-अंदर ही इस हत्याकांड का राजफाश भी कर दिया। READ ALSO:-Bijnor : खेत में मिला शव, जानवर ने खाया मांस, पुलिस को संदेह तेंदुए ने मारा, वन विभाग बोला मामला संदिग्ध, गुस्साये किसानों ने जमकर काटा हंगामा
मृतक रईस निवासी सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर की हत्या उसकी पत्नी दिलशाना ने अपने प्रेमी जावेद अली के साथ मिलकर सुपारी देकर करवाई थी। सीओ देश दीपक सिंह, एसएचओ संजय कुमार तोमर ने घटना के 24 घंटे बाद सनसनीखेज हत्याकांड का राजफाश कर दिया।
प्रेमी जावेद अली ने रईस को एक लाख रुपये में मारने का सौदा किया। 40 हजार रुपये एडवांस दिए गए और बाकी रकम काम होने के बाद में देने की बात कही गई। हत्यारोपी रईस को काम के बहाने नजीबाबाद क्षेत्र में लेकर आए और चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रईस की पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।