बिजनौर : विहिप नेता पर जानलेवा हमला, हमलावरों और साजिशकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के झालू क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता ज्ञानेश्वर सिंह पर कुछ हमलावरों ने हमला कर दिया। जिले में विहिप के सह धर्म प्रचार प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह उस समय टहलने निकले थे। अचानक रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उनकी साइकिल रोक ली और उन पर हमला कर दिया। READ ALSO:-UP : ये कैसा प्यार है? प्रेमिका से रेप किया फिर हत्या, ब्लेड से काटा गला, बोला-मुझे इग्नोर करती थी, फिर पहुंचा पुलिस के पास

 

झालू के मोहल्ला महाजनान निवासी विश्व हिंदू परिषद के जिला सह धर्म प्रचार प्रमुख ज्ञानेश्वर सिंह रविवार सुबह छह बजे साइकिल से गोलबाग की ओर टहलने जा रहे थे। आरोप है कि झलवा-गोलबाग के बीच गोशाला के पास मुकुल और शुभम ने उनके आगे अपनी बाइक लगाकर जबरन उन्हें रोक लिया। उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। READ ALSO:-UP : ये कैसा प्यार है? प्रेमिका से रेप किया फिर हत्या, ब्लेड से काटा गला, बोला-मुझे इग्नोर करती थी, फिर पहुंचा पुलिस के पास

 

घायल अवस्था में वह करीब 300 मीटर तक भागे और शोर मचाया। इसके बाद आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग आ गए, जिन्हें देखकर आरोपी उन्हें धमकाते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित किसी तरह घायल अवस्था में झलवा थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

 

ज्ञानेश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उन्होंने पुलिस से ऑनलाइन सट्टा रैकेट की शिकायत की थी, जिसमें चेयरमैन के करीबी लोग शामिल हैं। इसके अलावा हाल ही में हुए सहकारी गन्ना समिति चुनाव को लेकर भी उनकी चेयरमैन से रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते उन पर यह हमला किया गया।

 

नगर पंचायत चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी ने आरोपों को नकारा
नगर पंचायत चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है। उनका कहना है कि यह राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि अगर मैं दोषी होता तो पहले जांच होती, लेकिन बिना जांच के ही मेरा नाम रिपोर्ट में दर्ज कर दिया गया। यह पूरी तरह से गलत है

 

पुलिस ने मामला दर्ज किया
ज्ञानेश्वर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकुल, शुभमौर नगर पंचायत चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी लोकेश व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हल्दौर थाना प्रभारी रामप्रताप ने बताया कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है।