बिजनौर : घर में बेड पर सो रहे दो भाइयों को सांप ने डसा, लापरवाही से उपचार दौरान एक भाई की मौत, दूसरा हॉस्पिटल में भर्ती, परिवार में मचा कोहराम
Jul 8, 2024, 13:56 IST
बिजनौर के झालु में घर पर चारपाई पर सो रहे दो भाइयों को अचानक सांप ने डस लिया। एक भाई की रात में तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बिना जांच किए ही उसका इलाज शुरू कर दिया। लापरवाही के चलते एक भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।READ ALSO:-UP : पत्नी शादी के बाद हो गई थी गायब, जब मिली तो पति बन चुका था अपनी ही पत्नी के दो साल के बच्चे का भाई
बिजनौर जिले के कस्बा झलवा के मोहल्ला नई बस्ती निवासी वाहिद के दो बेटे अपने घर में चारपाई पर सो रहे थे। रात में अचानक दोनों को जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के काटने के बाद जीशान नाम के युवक की तबीयत बिगड़ने लगी जबकि दूसरा भाई सोता रहा। हालत बिगड़ने पर जीशान को निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां अस्पताल स्टाफ ने बिना जांच किए ही इलाज शुरू कर दिया।
तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे बिजनौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जांच में पता चला कि दोनों भाइयों को जहरीले सांप ने डसा है। हालांकि इलाज के दौरान जीशान नाम के युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई रिहान भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।घटना के बाद मृतक युवक के परिवार में गमगीन माहौल है।