बिजनौर : ढाई माह के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या, मां ने तालाब में डुबोया, फिर कूड़े के ढेर में पड़ा मिला बच्चे का शव

बिजनौर के सहसपुर क्षेत्र में एक मासूम बच्चे का शव कूड़े के ढेर पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्चे के पिता ने अपनी पत्नी पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
 
सहसपुर के मोहल्ला तलाई में रहने वाली एक महिला ने अपने ही करीब दो माह के मासूम बेटे की हत्या कर दी। बच्चे का शव रविवार सुबह मोहल्ले में ही कूड़े के ढेर में पड़ा मिला बच्चे का शव। सूचना पर अधिकारी और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। शक के आधार पर मासूम की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि झगड़े के चलते उसके पति ने उसे मायके भेज दिया था। पति से पैसे न मिलने पर उसने बच्चे को तालाब में डुबोकर मार डाला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अभी इंतजार है।READ ALSO:-Meerut : तेंदुए की दहाड़ से थर्राया किठौर, रातभर डरे-सहमे रहे पुलिसकर्मी; पकड़ने के प्रयास में जुटी वन विभाग की टीम

 

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया उधर, मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी मां के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया है। समीपवर्ती मोहल्ला अफगानान निवासी अजहर रविवार सुबह करीब सात बजे किसी काम से स्योहारा थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सहसपुर के मोहल्ला तराई में आया था। युवक वहां से गुजर रहा था, इसी दौरान उसने कूड़े के ढेर में बच्चे का शव बच्चे का शव देखा। उसने मोहल्ले के लोगों को सूचना दी, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ धामपुर सर्वम सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।

 

तालाब में डूबकर बच्चे की मौत
सीओ धामपुर सर्वम सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में बच्चे की तालाब में डूबकर हत्या की बात सामने आई है। महिला ने बताया कि वह अपने पति से मिलने दिल्ली गई थी। पति से विवाद हो गया था। पति ने पैसे नहीं दिए। शनिवार शाम को वह बच्चे को लेकर सहसपुर वापस आ गई। सहसपुर से तीन किमी दूर मेवा नवादा गांव के पास सिंघाड़े की बेल वाले तालाब में बच्चे को डुबो दिया। बच्चे को मायके के पास ही एक कूड़े के ढेर में पड़ा मिला बच्चे का शव। 

 

मायके पहुंचकर बनाई कहानी चांदनी ने मायके पहुंचकर शनिवार शाम पांच बजे अपने भाई और पति को बताया कि कोई उसके बेटे का अपहरण कर भाग गया है। जिससे परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी और सलीम भी रात में ही दिल्ली से सहसपुर पहुंच गया। रविवार सुबह बच्चा फिर कूड़े के ढेर में पड़ा मिला। पहले तो उसने कहा कि उसे सांप ने काट लिया है, लेकिन बाद में पति से पैसे न मिलने पर हत्या की बात कबूल कर ली।