Bijnor : एक दूसरे को बचाने के प्रयास में नदी की तेज धारा में बह गए तीन सगे भाई, तलाश में जुटी पुलिस और पीएसी की टीम, खेत में काम कर लौट रहे थे घर

 
पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंगा और अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में खेत में काम कर नदी पार करके घर जा रहे तीन सगे भाई पानी के तेज बहाव में बह गए। तीनों भाइयों के पानी में बहने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। READ ALSO:-मुजफ्फरनगर : सड़क किनारे आराम कर रहे कांवड़ियों को वाहन ने रौंदा, एक की मौत, हरिद्वार से गंगाजल लेकर दिल्ली जा रहे थे

 

सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोर मदद से तीनों की तलाश की जा रही है।। हालांकि पीएससी फ्लड कंपनी के जवान भी नदी में तीनों की तलाश कर रहे हैं।

 

 

अचानक हुए हादसे के बाद पूरा परिवार और गांव वाले सदमे में हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर पीएसी फ्लड की एक कंपनी तक सभी को पानी में तलाश के लिए लगाया गया है। रोजाना की तरह तीनों भाई खेतों में सिंचाई करने गए थे तीन जवान भाइयों की डूबने से परिवार गमगीन है।