बिजनौर : आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर जोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे हजारों लोग, भारत बंद का आह्वान
आरक्षण से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज देशभर में विभिन्न संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया, जिसका बिजनौर में मिलाजुला असर देखने को मिला। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
Updated: Aug 21, 2024, 21:25 IST
खबरीलाल मीडिया, संवाददाता शकील अहमद नूरपुर।बिजनौर में आरक्षण में वर्गीकरण के आदेश के विरोध में हजारों लोग भारत बंद को लेकर सड़कों पर उतर आए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी बिजनौर को ज्ञापन दिया। बिजनौर शहर में भारत बंद का असर देखने को मिला। Read Also:-भारत में भी हो सकता है बांग्लादेश जैसा...भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बांग्लादेश जैसे हालात की दी चेतावनी
डीएम और एसपी ने लोगों को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया। एससी/एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया था और भारत बंद को सपा, बसपा, आजाद समाज पार्टी और कई अन्य संगठनों जैसे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है।
भारत बंद को सपा, बसपा, आजाद समाज पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों और कई अन्य संगठनों का समर्थन मिला। बिजनौर एसपी अभिषेक और डीएम अंकित अग्रवाल ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों का आभार जताया।