बिजनौर: कुम्बल लगाया करी 20 लाख रुपये की चोरी, दो घरों में घुसकर चोरों ने 7 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुराए
Updated: Aug 4, 2024, 12:26 IST
बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र में चोरों ने दीवार में सरिया लगाकर दो घरों से करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। READ ALSO:-आगरा : जिंदा दफनाए गए शख्स की जान आवारा कुत्तों ने बचाई, जमीन विवाद के चलते 4 लोगों ने की थी पिटाई
मामला बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र का है। कुंडा खुर्द गांव में देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और दीवार में कुंबल लगाकर घर में घुसकर दो भाइयों का करीब 20 तोला सोना, 2 किलो चांदी और 7 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। सुबह जब घरवालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए।
यह सब देखकर मेरी पत्नी बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। चोरों ने सेफ अलमारी का ताला तोड़कर घर बनाने के लिए रखी करीब 6 लाख रुपए की नकदी और 14 तोले सोने के जेवरात चोरी कर लिए।
एसपी ग्रामीण राम अर्ज का कहना है कि सेंधमारी कर चोरी की सूचना नूरपुर थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी का शक जताते हुए तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।