बिजनौर : सौतेली मां और सगे पिता ने 2 बेटियों को मौत  घाट उतरा, दूध में दिया जहर, तड़प-तड़प कर मर गईं दोनों बच्चियां

 
उत्तर प्रदेश में बिजनौर के हीमपुर दीपा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सौतेली मां और सगे पिता ने दो मासूम बच्चियों को जहर देकर मार डाला। पूरे गांव में सनसनी फैल गई। एसपी समेत भारी पुलिस बल गांव पहुंचा। सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने हत्यारोपी सौतेली मां और सगे पिता को हिरासत में ले लिया। READ ALSO:-UP : राष्ट्र ध्वज तिरंगे से पोछा पसीना…फिर करने लगा पंखा, राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान, वीडियो हुआ वायरल

 

दरअसल आपको बता दें कि यह दिल दहला देने वाली घटना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव तिगरी की है। जहां सौतेली मां नाजरीन और सगे पिता फरमान ने अपनी 8 और 10 साल की दो मासूम बच्चियों को जहर देकर हमेशा की नींद सुला दिया। जिसकी खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए। घर के बाहर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामला बड़ा होने के कारण एसपी अभिषेक झा भी मौके पर पहुंचे और मृतक बच्चियों के पिता से पूरी घटना की जानकारी ली। 

 


बताया जा रहा है कि हत्यारोपी मां का एक सगा बेटा है। जबकि दोनों बेटियां सौतेली हैं। हत्यारी मां नाजरीन उन्हें पसंद नहीं करती थी, जिसके चलते दोनों बच्चियां अपने दादा के पास रहती थीं। आज किसी समय दोनों बच्चियां अपने पिता के पास खेलने आई हुई थीं। इस दौरान हत्यारी मां नाजरीन और असली पिता फरमान ने मौका देखकर दोनों बच्चियों को जहर देकर मार डाला और जिसकी खबर से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। 

 

दोनों बच्चियों की मौत की असली वजह जानने के लिए पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरा गांव हत्यारी मां नाजरीन और असली पिता फरमान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।