बिजनौर : धामपुर में स्कूली बच्चे का अपहरण, SSP समेत कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे, स्कूल से लौटते समय हुई वारदात,

 
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौटते समय कक्षा 5 के 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया। बच्चे के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की तीन टीमें बच्चे की तलाश में लगी हुई हैं। READ ALSO:-Bijnor : ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक पर सवार पिता-पुत्र की मौके पर हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

 

दरअसल मामला बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मामला का है। आशुतोष चौहान का बेटा शशांक धामपुर के शिखर शिशु सदन में कक्षा पांच में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर दो बजे जब शशांक स्कूल वैन से गांव लौट रहा था तो पहले से चुपचाप बैठे बदमाशों ने शशांक को अकेला देखकर उसका अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गए। 

 


शशांक के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी अभिषेक कुमार, सीओ सर्वम सिंह और कोतवाल किशन अवतार तत्काल मौके पर पहुंचे और आगे की जांच शुरू की और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखनी शुरू की। 

 

एसपी अभिषेक कुमार का कहना है कि शशांक का जूता गांव में नाले के पास मिला है। परिजनों ने जूते की पहचान कर ली है। यह जूता शशांक का है। तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।