बिजनौर : शेरकोट के तिपरजोत गांव में 'शिवमनाथ' नाम से मंदिर में रहने वाला सनव्वर हुसैन अचानक हुआ गायब, पुलिस को ढूंढने में करनी पड़ी मशक्कत!

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शेरकोट कस्बे के तिपरजोत गांव में शिवनाथ नाम का एक शख्स अचानक गायब हो गया, जिसने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाने का दावा किया था। पुलिस ने जांच शुरू की और उसे हरिद्वार से बरामद कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके फोन कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। पुलिस ने बताया है कि शख्स ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है और उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
 
मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने का दावा करने वाले सनव्वर उर्फ ​​शिवमनाथ की सच्चाई जब सामने आई और पुलिस ने जांच शुरू की तो वह मंगलवार रात नाटकीय ढंग से गायब हो गया। उसके गायब होते ही जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम युवक की तलाश में जुट गई। पुलिस ने उसे बुधवार शाम हरिद्वार से बरामद कर लिया। पुलिस और स्वाट टीम युवक से पूछताछ कर रही है और उसके फोन कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। READ ALSO:-बिजनौर: संदिग्ध परिस्थितियों जंगल में मिला युवक का शव, 5 दिन से था लापता, मेला देखने के लिए घर से निकला था, मचा हड़कंप

 

यह है पूरा मामला शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव तिपरजोत में सोमवार रात करीब नौ बजे ग्रामीणों ने खो नदी के पास स्थित शिव मंदिर में बाबा बनकर रह रहे 40 वर्षीय युवक को पकड़ लिया। उसने भगवा वस्त्र धारण कर रखे थे। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवमनाथ बताया। ग्रामीणों ने युवक के पैन कार्ड और आधार कार्ड की जांच की तो पता चला कि उसका नाम सनव्वर हुसैन पुत्र अफसर अली निवासी गांव मसमासी थाना स्वार जिला रामपुर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की जांच शुरू कर दी है। 

 

सीओ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि 2018 में उसके धर्मगुरु इतिवारी नाथ ने नगीना के काली माता मंदिर में उसे सनातन धर्म स्वीकार कराया था। पुलिस जांच में उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। पूछताछ के बाद सीओ और थाना प्रभारी ने सन्नवर को तिपरजोत के ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया।

 

रात करीब दो बजे हुआ गायब
उधर, युवक मंगलवार रात करीब दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से गायब हो गया। ग्रामीणों ने तलाश की तो पता चला कि वह हरिद्वार में किसी को बताकर गया है। उधर, युवक के लापता होने की सूचना से पुलिस में भी हड़कंप मच गया। युवक की तलाश में थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम लगी रही। बुधवार को भी दिनभर उसकी तलाश जारी रही।

 

इसी बीच पुलिस को सन्नवर की लोकेशन हरिद्वार में मिली। पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची और उसे वापस बिजनौर ले आई। अब पुलिस पूछताछ में जुटी है। उधर, पुलिस अधिकारी का दावा है कि वह गायब नहीं हुआ था। वह पुलिस की निगरानी में है। 

 

अभी तक की जांच में पता चला है कि युवक ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है। मंगलवार को उसे दो ग्रामीणों को सौंप दिया गया। युवक हरिद्वार अपने परिचित से मिलने गया था। बाद में उसे वापस बुला लिया गया। अब उसे पुलिस की निगरानी में जिम्मेदार लोगों को सौंप दिया जाएगा। साथ ही उसका पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।- अभिषेक झा, एसपी