बिजनौर : जंगली हाथी के साथ REEL बनाना पड़ा भारी, युवक को कुचला सूंड से पटककर सीने पर रखा पैर...दर्दनाक मौत, हाथी को पकड़ने के लिए पहुंची रेस्क्यू टीम

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दुखद खबर आई है। जहां एक जंगली हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला। दरअसल, हाथी जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में आ गया था। इस दौरान हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान एक युवक अपने मोबाइल पर वीडियो बना रहा था...
 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दुखद खबर आई है। जहां एक जंगली हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला। दरअसल, हाथी जंगल से निकलकर आबादी में घुस आया था। दरअसल, साहूवाला रेंज से निकला अकेला हाथी बुधवार दोपहर करीब 35 किलोमीटर दूर धामपुर क्षेत्र के गांव हबीबवाला के खेतों में आ धमका। इस दौरान हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच एक युवक अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। तभी हाथी ने गुस्से में आकर उसे अपनी सूंड में दबाकर जमीन पर पटक दिया, फिर उसके सीने पर पैर रख दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।READ ALSO:-गाजियाबाद : यूट्यूबर शिखा मैत्रेय उर्फ़ कुंवारी बेगम ने पार की अश्लीलता की सारी हदें, वीडियो में बताती थी मास्टरबेट और दुधमुंहे बच्चों के यौन शोषण का तरीका, हुई गिरफ्तार

 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बिजनौर जिले की है जहां 24 घंटे से हाथी आसपास के इलाकों में घूम रहा है। वन विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। मथुरा से विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई है। मृतक युवक का नाम मुरसलीन है। वह खेतीबाड़ी करता था। ग्रामीणों ने बताया- मुरसलीन वीडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता था। बुधवार सुबह हाथी साहू वाला वन रेंज से निकलकर हबीब वाला गांव में पहुंच गया। मुर्सलीन हाथी का वीडियो बनाने लगा, जिससे हाथी भड़क गया। लोगों के सामने ही उसे कुचल दिया। ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन कुछ नहीं कर सके। किसी तरह हाथी को भगाया गया। मुर्सलीन को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

 

 

हाथी को देखते ही मची भगदड़
अफजलगढ़ के चौहड़वाला गांव में मंगलवार सुबह इक्कड़ हाथी खेतों में दिखाई दिया। उसे देखते ही वहां मौजूद किसानों में भगदड़ मच गई, जिसमें तिलकराज और मोहित घायल हो गए। इसके बाद वह पास में स्थित कोल्हू पर चला गया। वन अधिकारियों के मुताबिक देर रात हाथी वहां से चला गया और देर रात अफजलगढ़ के जसपुर रोड पर घूमता रहा। लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। बुधवार दोपहर हाथी हरेवली के जंगल और बैराज क्षेत्र से होता हुआ धामपुर क्षेत्र के हबीबवाला गांव में पहुंच गया।

 

हाथी को गांव से दूर रखने के लिए ढोल की व्यवस्था की गई है शोर मचाने के लिए बिना साइलेंसर वाली बाइकें और रात में रोशनी के लिए टॉर्च। इसके अलावा मथुरा से विशेषज्ञों की एक टीम भी बुलाई गई है। धामपुर और नगीना रेंज की टीमें मौके पर तैनात हैं। रात में हाथियों को आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के प्रयास किए जाएंगे। विशेषज्ञों की टीम आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अरुण कुमार सिंह, डीएफओ, बिजनौर।