बिजनौर : पढ़े धामपुर की हत्यारिन पत्नी की कहानी...एक माह पहले घर से फरार हुई, पुलिस ने बरामद किया तो अब प्रेमी और दोस्तों से करा दी पति की हत्या
यूपी के जिला बिजनौर के धामपुर से हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पत्नी पर प्रेमी और दो दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Nov 18, 2024, 17:40 IST
बिजनौर। यूपी के जिला बिजनौर के धामपुर से हत्या का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पत्नी पर प्रेमी और दो दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। READ ALSO:-मेरठ : अहाना खान दिल्ली-नोएडा की महिलाओं से मसाज पार्लर में करा रही थी जिश्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने छापा मारा, कौन-कौन पकड़ा गया वीडियो में देखें
जानकारी के अनुसार घटना धामपुर थाना क्षेत्र सलाराबाद गांव स्थित मंदिर के पास की घटना है। यहां रविवार शाम दो दोस्तों के साथ बाइक से 45 वर्षीय परवेंद्र चौहान बाजार से घर जा रहा था। तभी पीछे से आए बाइक सवार हमलावरों ने रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। परवेंद्र के साथ दो दोस्त जान बचाकर मौके से भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, परिजनों ने इस मामले में दो घंटे तक जमकर हंगामा किया।
पूछताछ में परवेंद्र की मां दयावती ने हत्या का आरोप पुत्रवधू प्रीति उसका प्रेमी डॉक्टर संजय और दो अज्ञात दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह माछाल ने बताया कि परविंद्र की मां दयावती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक माह पूर्व हुई थी फरार
मां दयावती के मुताबिक परवेंद्र की पत्नी बीते 17 अक्टूबर को फरार हो गई थी। पुलिस ने प्रीति को स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी प्रेमी डॉक्टर संजय के पास से बरामद की थी। संजय राजा का ताजपुर गांव में अस्पताल चलाता है। प्रीति के उसके पास बरामद होने पर तभी से रंजिश शुरू हुई। मां क मुताबिक आठ साल पहले स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव गुनियाखेड़ी निवासी प्रीति से परविंद्र का विवाह हुआ था।अब आरोपियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।
मां दयावती के मुताबिक परवेंद्र की पत्नी बीते 17 अक्टूबर को फरार हो गई थी। पुलिस ने प्रीति को स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी प्रेमी डॉक्टर संजय के पास से बरामद की थी। संजय राजा का ताजपुर गांव में अस्पताल चलाता है। प्रीति के उसके पास बरामद होने पर तभी से रंजिश शुरू हुई। मां क मुताबिक आठ साल पहले स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव गुनियाखेड़ी निवासी प्रीति से परविंद्र का विवाह हुआ था।अब आरोपियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।
पत्नी, प्रेमी संजय और दो दोस्त पर मुकदमा
मां दयावती ने बताया परवेंद्र नजीबाबाद में एक मोबाइल कंपनी के टावर पर काम करता था। वह पत्नी के लापता होने के बाद एक माह से नौकरी छोड़कर घर आया था। उसकी पत्नी के लापता होने के बाद से परिवार को किसी बड़ी घटना के संकेत मिल रहे थे। मां का आरोप है कि अब मेरे बेटे को पीट-पीटकर मार डाला। मां दयावती ने पुत्रवधू प्रीति, गांव लांबाखेड़ा निवासी डॉक्टर संजय और उसके 2 दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मां दयावती ने बताया परवेंद्र नजीबाबाद में एक मोबाइल कंपनी के टावर पर काम करता था। वह पत्नी के लापता होने के बाद एक माह से नौकरी छोड़कर घर आया था। उसकी पत्नी के लापता होने के बाद से परिवार को किसी बड़ी घटना के संकेत मिल रहे थे। मां का आरोप है कि अब मेरे बेटे को पीट-पीटकर मार डाला। मां दयावती ने पुत्रवधू प्रीति, गांव लांबाखेड़ा निवासी डॉक्टर संजय और उसके 2 दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।