बिजनौर : पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी की वारदातों का किया खुलासा, रेकी के बाद करते थे चोरी, जेवरात और नकदी बरामद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की हीमपुर दीपा पुलिस ने आज एक शातिर चोर गिरोह के चार सदस्यों समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से नकदी, सोने-चांदी के आभूषण और बर्तन बरामद किए गए हैं।
 
उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए पीले, सफेद, धातु के आभूषण, नकदी और वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की गई। बिजनौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। READ ALSO:-Bijnor : धामपुर में Khabreelal के जिला कार्यालय हुआ उद्घाटन

 

बता दें कि बिजनौर जिले के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र में चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते थे, पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई थी।  आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पीले, सफेद, धातु के आभूषण और नकदी बरामद की गई है और वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है।  

 

 

घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि आरोपी विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। आज 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।