बिजनौर : नसीम ने आकाश बनकर शादीशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाया, हिंदू रीति-रिवाज से की शादी; मामला हुआ दर्ज

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।फरीदपुर काज़ी उर्फ खेड़की निवासी नसीम चंडीगढ़ के मोहाली में कारपेंटर का काम करता है। उसने अपनी पहचान छिपाकर दूसरे धर्म की युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसने हिंदू रीति-रिवाज से उससे शादी भी कर ली। मामला उजागर होने के बाद हंगामा मच गया है। मामले की जानकारी होने के बाद हिंदू संगठनों ने भी जमकर हंगामा किया।
 
मुस्लिम युवक ने आकाश बनकर पंजाब के मोहाली की रहने वाली विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया। उसने उसके पति को तलाक देकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। उसे मोहाली में छोड़कर घर आ गया। महिला उसे खोजते हुए घर पहुंची तो सच्चाई सामने आ गई। READ ALSO:-ऑनलाइन किया था एयर फ्रायर आर्डर, महिला ने जैसे ही पैकेट ओपन किया उसमें निकला कुछ ऐसा कि निकल गई चीख

 

हिंदू संगठन के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में हंगामा किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखे से शादी करने और तीन रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। 

 

बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर काजी उर्फ ​​खेड़की निवासी नसीम चंडीगढ़ के मोहाली में कारपेंटर का काम करता है। वहीं उसकी मुलाकात रोशनी से हुई। रोशनी पहले से शादीशुदा थी। रोशनी ने बताया कि नसीम ने अपना नाम आकाश बताया। वह उससे नजदीकियां बनाने लगा। 

 

उसने शादी का झांसा देकर उसे प्रेम जाल में फंसाया और पहले उसके पति का तलाक करा दिया। तलाक कराने के बाद हिंदू रीति-रिवाज से उससे शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद ही नसीम उर्फ ​​आकाश पंजाब के मोहाली से भाग गया। वह दो महीने तक वापस नहीं लौटा।

 

नसीम उर्फ ​​आकाश की तलाश करते हुए वह 16 जुलाई को बिजनौर जिले के फरीदपुर काजी उर्फ ​​खेड़की गांव पहुंची। वहां नसीम घर पर नहीं मिला। नसीम के परिजनों ने बताया कि वह उसके साथ नहीं रह सकती, क्योंकि वह मुस्लिम है। अगर वह इस्लाम कबूल कर लेगी तो उसका निकाह नसीम से करा दिया जाएगा।

 

रविवार देर रात पीड़िता की तहरीर पर शहर थाने में आरोपी नसीम उर्फ ​​आकाश, भाई वसीम, पिता शमीम और चाचा हासिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शहर थाना प्रभारी उदय प्रताप ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
शनिवार रात बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग महिला को लेकर बिजनौर शहर थाने पहुंचे। उन्होंने जमकर हंगामा किया।