बिजनौर : शेरकोट में मुस्लिम समुदाय ने स्वामी नरसिंहानंद की टिप्पणी के खिलाफ किया प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग....

 
रिपोर्ट आरिफ रईस अंसारी खबरीलाल मीडिया। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शेरकोट कस्बे में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहचंद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। यह विरोध प्रदर्शन स्वामी नरसिंहचंद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद और कुरान शरीफ पर की गई टिप्पणी को लेकर था।READ ALSO:-बिजनौर : पहचान छिपाकर हिन्दू महिला के साथ रह रहा था युवक, पीड़िता और मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम धामपुर रितु रानी और सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी को सौंपा और इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का एक तरीका है और इसके लिए उन जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को शिकायत की एक प्रति सौंपी और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।