बिजनौर : नूरपुर में दिनदहाड़े सुनार की दुकान में चोरी, लाखों के जेवरात लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस

 उत्तर प्रदेश में बिजनौर के चांदपुर में ग्राहक बनकर आए युवक ने अग्रवाल ज्वेलर्स के शोरूम से 7 लाख के सोने के आभूषण किए चोरी। बाहर बाइक लेकर खड़े साथी के साथ फरार हाे गया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।  
 
बिजनौर के चांदपुर के नूरपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। नूरपुर कस्बे में चोरों ने बड़ी ही चालाकी से राजीव अग्रवाल की सुनार की दुकान से सोने के आभूषण चोरी कर लिए और फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। READ ALSO:-मेडिकल छात्रा अपहरण कर की मारपीट, वीडियो में दिखाए टॉर्चर के निशान, 7 महीने से सीनियर शादी करने और संबंध रखने का जबरन बना रहा था दबाव

 

शनिवार को बाइक सवार दो युवक शिव मंदिर के पास पहुंचे। इनमें से एक युवक ग्राहक बनकर अग्रवाल ज्वैलर्स की दुकान में सोने के आभूषण देखने लगा। उसका साथी चौराहे के पास बाइक लेकर खड़ा रहा। दुकान मालिक राजीव अग्रवाल के बेटे विदित अग्रवाल को बातों में लगाते हुए ग्राहक बने युवक ने करीब 110 ग्राम वजन के सोने के आभूषण चोरी कर अपने कपड़ों में छिपा लिए। इसके बाद वह दुकान से बाहर आया और अपने दूसरे साथी के साथ फरार हो गया। 

 

 

पुलिस ने ज्वैलर की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। वहीं स्थानीय लोग और व्यापारी बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं। 

 

इस घटना के बाद प्रशासन ने सभी दुकानदारों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।