बिजनौर : शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाला अरेस्ट, शादी के लिए कहा तो की मारपीट, पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश
बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक युवती से न केवल शारीरिक संबंध बनाए बल्कि उसका मोबाइल, बाइक और नगदी भी हड़प ली। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।
Nov 12, 2024, 00:15 IST
बिजनौर जनपद के धामपुर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी से मुकरने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। READ ALSO:-मेरठ : जाम लगा तो होगी कार्रवाई! देवउठनी एकादशी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाई खास रणनीति, 50 संचालकों को नोटिस जारी
पीड़िता ने 17 सितंबर को अफजलगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया था कि शेरगढ़ निवासी गौरव पुत्र गजराम ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से मोबाइल, नकदी और बाइक भी छीन ली। उसने हजारों रुपये भी हड़प लिए। पीड़िता ने जब शादी की बात की तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और अब उसे धमकी देने लगा है।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अफजलगढ़ ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मनोज कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।