बिजनौर : मदरसा संचालक के डॉक्टर बेटे ने छात्रा से की छेड़छाड़, पीड़िता ने 2 दिन पहले वायरल किया था वीडियो; आरोपी की मां ने पीड़िता से की थी मारपीट;आरोपी मां-बेटे फरार
जमीयत उल-बनत दारुल उलूम मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर बुधवार को मदरसा संचालक के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ और आरोपी की मां के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में मंगलवार को एक वीडियो प्रसारित किया गया था।
Updated: Aug 8, 2024, 14:16 IST
बिजनौर के एक मदरसे में पढ़ने वाली छात्रा के साथ मदरसा संचालक के डॉक्टर बेटे ने छेड़छाड़ की। छात्रा का आरोप है कि जब इसका पता चला तो आरोपी की मां ने उसके साथ मारपीट की और किसी को न बताने की धमकी दी। READ ALSO:-बिजनौर: तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को पकड़ा, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, नूरपुर के स्योहारा रोड से किया गिरफ्तार
पुलिस ने मदरसा संचालक के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ और उसकी मां के खिलाफ छात्रा से मारपीट का केस दर्ज किया है। आरोपी मां और बेटा अभी फरार हैं। इस मामले में पीड़िता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
इस मामले में मंगलवार को एक वीडियो प्रसारित हुआ। बिजनौर के बुरहानदीनपुर गांव के पास एक आवासीय मदरसा है। मदरसा मान्यता प्राप्त है। इसमें मुजफ्फरनगर के एक गांव की किशोरी पढ़ती है और मदरसे में ही रहती है। आरोप है कि दो अगस्त की शाम छात्रा को बुखार आया। मदरसा संचालक का बेटा डॉ. उस्मान पुत्र शाहनवाज उसका इलाज करने आया। उसने छात्रा को इंजेक्शन लगाया और छेड़छाड़ की। आरोपी छात्रा को एक कमरे में ले गया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। छात्रा ने यह बात अपनी सहेलियों को बताई।
बुधवार को परिजनों के साथ थाने पहुंची छात्रा ने लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मां-बेटे दोनों की तलाश की जा रही है।