बिजनौर : चार बाइक सवारों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर, हॉस्पिटल में भर्ती
उत्तर प्रदेश में बिजनौर के शेरकोट इलाके में अंतिम संस्कार से लौट रहे 4 बाइक सवारों पर बिजली गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें धामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजन सदमे में हैं।
Updated: Jun 24, 2024, 16:45 IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के शेरकोट क्षेत्र में अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद दो बाइकों पर सवार होकर घर लौट रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का उपचार धामपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। मृतक के परिजन सदमे में हैं।READ ALSO:-बिजनौर: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत, वेस्टइंडीज के एक होटल में हुआ था हादसा
बिजनौर के शेरकोट थाने के मुबारकपुर गांववाड़ी गांव निवासी अंकित ने बताया कि गांव के संजीव कुमार (45) की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। जब वह गांव के बाजार से खरीदारी करने गए थे। संजीव की मौत के बाद परिजन और रिश्तेदार शव को अंतिम संस्कार के लिए सोमवार को भूतपरी के रामगंगा घाट पर लेकर आए। मृतक संजीव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव से भी काफी लोग पहुंचे थे। बताया गया कि अंतिम संस्कार के बाद जब ग्रामीण रामगंगा घाट से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान रामगंगा पुल के पास दो बाइकों पर सवार चार लोगों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।
गांव के लोगों ने बताया कि मृतक रूपेंद्र सिंह परिवार में चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह दो बच्चों का पिता था। दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। अब चार भाइयों में सबसे बड़ा भाई शिशुपाल सिंह ही बचा है।
आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलसे चारों लोगों को उपचार के लिए धामपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने रूपेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय महेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे गांव के अरविंद कुमार, अनिल कुमार व ओमप्रकाश का धामपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर सीओ अफजलगढ़ अर्चना सिंह अस्पताल पहुंची और घायलों का हालचाल जाना।