बिजनौर : सरकारी स्कूल परिसर में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, शिक्षकों और कर्मचारियों ने क्लास रूम में छिपकर बचाई जान

यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर इलाके की है। यहां ईशपुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में एक तेंदुआ घुस आया। उस समय स्कूल बंद था। बारिश के कारण बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन शिक्षक अपने नियमित काम से स्कूल में मौजूद थे।
 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में एक तेंदुआ घुस आया। इससे स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। बारिश के कारण बच्चे स्कूल नहीं आए थे, लेकिन शिक्षक मौजूद थे। स्टाफ ने खुद को कमरों में बंद कर अपनी जान बचाई। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया। READ ALSO:-दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी, लखनऊ-आगरा समेत उत्तर प्रदेश के 10 जिलों का क्या है मौसम का हाल?

 

यह मामला बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र का है। यहां ईशापुर प्राथमिक विद्यालय के परिसर में एक तेंदुआ घुस आया। उस समय स्कूल बंद था। बारिश के कारण बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन शिक्षक और अन्य कर्मचारी अपने नियमित कार्य के लिए स्कूल में मौजूद थे। 

 

 

बारिश के कारण कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई। ईशापुर में बना परिषदीय विद्यालय गांव के बाहरी इलाके में है। स्कूल के चारों तरफ गन्ने के खेत हैं। प्रधानाध्यापिका सीमा राजपूत, सहायक अध्यापिका प्रीति व रूपाली खेत की ओर बने कक्षा कक्ष में बैठी थीं। 

 

इस दौरान उन्हें तेंदुए की गुर्राहट सुनाई दी। बाहर आकर देखा तो परिसर में तेंदुआ खड़ा था। यह देख सभी के होश उड़ गए। सभी दौड़कर कक्षा कक्ष में पहुंचे और अंदर से दरवाजे व खिड़कियां बंद कर लीं। एक शिक्षक ने मोबाइल से कुछ ग्रामीणों को तेंदुए की सूचना दी। ग्रामीण शोर मचाते हुए स्कूल पहुंचे तो तेंदुआ सामने खेतों की ओर चला गया। ग्राम प्रधान सुधीर कुमार ने यहां पिंजरा लगाने की मांग की है। 

 

डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि स्टाफ व ग्रामीणों ने स्कूल में तेंदुए के घुसने की कोई सूचना नहीं दी है। हर गांव में विभाग के अधिकारियों के नंबर दिए गए हैं। 24 घंटे संचालित होने वाले कंट्रोल रूम के नंबर 01342-262259 पर कभी भी सूचना दी जा सकती है। गांव में पिंजरा लगाया जाएगा। 

 

बीएसए योगेंद्र कुमार का कहना है कि स्कूल में तेंदुआ दिखने की किसी ने शिकायत नहीं की है। तेंदुए की आशंका को देखते हुए शिक्षकों को पहले ही गांव में ही सुरक्षित भवन में स्कूल चलाने को कहा जा चुका है। 

 

इस घटना के बाद आसपास दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ आने से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। लोग सतर्कता बरत रहे हैं। लोगों का कहना है कि वन विभाग को इस क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी ने न सिर्फ स्कूल स्टाफ और शिक्षकों, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया है।