बिजनौर: धामपुर में इंस्पेक्टर ने गेस्ट हाउस कर्मचारी को मारा थप्पड़, SP ने लिया संज्ञान, आरोपी इंस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर

बिजनौर के धामपुर में एक दरोगा द्वारा गेस्ट हाउस के कर्मचारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। दरोगा द्वारा कर्मचारी को थप्पड़ मारने का वीडियो गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
 
बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सब इंस्पेक्टर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गेस्ट हाउस के कर्मचारी के साथ मारपीट की है। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार की यह पूरी हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह सब इंस्पेक्टर गेस्ट हाउस के कर्मचारी के साथ गाली-गलौज कर थप्पड़ मार रहा है। READ ALSO:-नोएडा : 3 साल में 300 लोगों से फर्जी हॉलिडे टूर पैकेज का झांसा, कॉल कर कहते थे 40% डिस्काउंट दे रहे हैं; बुकिंग के बाद नंबर ब्लॉक कर देते थे

 

एसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर को सौंप दी है। 

 

यह घटना शनिवार शाम काशीराम आवास के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में हुई। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार का किसी बात को लेकर गेस्ट हाउस के कर्मचारी से विवाद हो गया और उसने गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मार दिया। यह पूरी घटना गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से तत्काल कार्रवाई की गई। 

 

आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया
घटना का वीडियो सामने आने के बाद बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह को सौंपी गई।