बिजनौर : नूरपुर में ठगों ने जादू के बहाने महिला से सोने के कुंडल ठगे, ठगों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.....

 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नूरपुर के बुध बाजार से लौट रही महिला ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता नूरजहां पत्नी अबरार अहमद ने बताया कि घटना 5 अक्टूबर 2024 को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है, जब वह बाजार से अपने घर लौट रही थी। थाने के पास दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने उसे झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। उन्होंने कहा, "तुम यह बजरी मुट्ठी में पकड़ लो, तुम्हारी सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी।" 

 

 

पीड़िता ने रविवार सुबह 10 बजे नूरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही है।