Bijnor: धामपुर में श्री सनातन सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल होली मिलन समारोह, विधायक अशोक राणा ने एकता और भाईचारे का दिया संदेश
भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा रहे मुख्य अतिथि, कवियों ने प्रस्तुत की रचनाएं, गणमान्य व्यक्तियों का हुआ सम्मान। श्री सनातन सेवा समिति पंजीकृत की ओर से आयोजित समारोह में उमड़ा जनसैलाब।
Mar 16, 2025, 13:56 IST

बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया। बिजनौर: कस्बा धामपुर में धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री सनातन सेवा समिति पंजीकृत द्वारा एक विशाल और भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नूरपुर मार्ग स्थित युक्ति फॉर्म में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण फूलों की होली रही, जिसे उपस्थित लोगों ने बड़े ही आनंद और उल्लास के साथ खेला। पारंपरिक जयकारों से पूरा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा, जिससे वातावरण पूरी तरह से होलीमय हो गया।READ ALSO:-Bijnor: धामपुर में बंद मकान में लाखों की चोरी: दस तोले सोना, डेढ़ किलो चांदी और नकदी पर चोरों का हाथ साफ़, पुलिस जांच जारी
इस अवसर पर धामपुर क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने होली पर्व के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और इसे एकता, प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक बताया। विधायक राणा ने सनातन धर्म के विषय पर भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि वर्तमान समय में सभी सनातनियों को जाति, पात और भेदभाव की भावना से ऊपर उठकर अपनी संगठनात्मक शक्ति को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने श्री सनातन सेवा समिति द्वारा जनकल्याणकारी और समाजसेवी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की सराहना की और इस होली मिलन समारोह की नियमितता बनाए रखने का आह्वान किया।
समारोह का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अशोक कुमार राणा, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख क्षमा हेमलता चौहान और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। मंच पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह एडवोकेट, किसान मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान, दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ आदित्य अग्रवाल, ग्राम जैतरा की प्रधान सुनीता देवी चौहान, सभासद पुरुषोत्तम अग्रवाल, क्षत्रिय राजपूत सभा की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती मीनू सिसोदिया, किसान मजदूर संगठन की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता राणा, श्रवण कुमार और विलेश राणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक राणा को संस्था की ओर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के दरबार का एक सुंदर चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त, समारोह में पहुंचे सभी अतिथियों का आयोजक संस्था श्री सनातन सेवा समिति के संस्थापक पुनीत पंडित एवं संरक्षक बिलकेश भारद्वाज, अध्यक्ष आकाश भारद्वाज, उपाध्यक्ष प्रशांत चौहान, महासचिव अमित शर्मा, महामंत्री नितिन चौहान, सचिव विवेक चौहान, कोषाध्यक्ष अमित चौहान, कानूनी सलाहकार सुमित सिसोदिया, प्रभारी सीटू चौधरी, मंत्री जगदीश चौहान और प्रचार मंत्री प्रशांत सिसोदिया सहित संस्था के सभी सक्रिय सदस्यों ने माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर और तुलसी का पौधा भेंट कर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न हालातों और होली पर्व की महिमा से संबंधित अपनी उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत करने वाले जाने-माने कवियों सुरेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, राजन, डॉ अनिल शर्मा, अनिल, भूपेंद्र अनाड़ी और नरेंद्र जीत अनाम आदि ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, भारतीय संस्कृति ज्ञान केंद्र धामपुर के संयोजक केशव सिंह, सतीश कुमार, वीरेंद्र कुमार नेताजी, दोधराज सिंह, सुरेश चंद, एल आई यू इंस्पेक्टर हरिराम शर्मा, हिंदू रक्षा सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ऐश्वर्या चौधरी, बबीता गुप्ता सहित अनेक प्रतिष्ठित परिवारों के पुरुषों और महिलाओं और समारोह में कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता ग्राम जैतरा के पूर्व प्रधान एवं किसान नेता दुष्यंत राणा ने की, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन रोहताश सिंह एवं क्षेत्रीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके आर्य एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्देश राजपूत, शोभा राजपूत, हेमंत रानी, प्रीति राजपूत, कनिष्ठा राजपूत, कनन राजपूत, बिपाशा सिंह, रजनी रानी, साधना राजपूत, सीमा रानी सिसोदिया, विमलेश रानी सिसोदिया, रवि प्रताप सिंह, हरीराज शर्मा, हरगोविंद सिंह, धनीराम, सुरेश सिंह चौहान, धनवीर सिंह और अरुण कुमार भटनागर सहित अनेक पुरुषों और महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित पुरुषों और महिलाओं ने एक दूसरे पर जमकर फूलों की वर्षा की और "जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव" तथा "जय श्री राम" के गगनभेदी जयकारों से पूरे कार्यक्रम स्थल को भक्तिमय और होलीमय बना दिया। मंच पर आसीन सभी अतिथियों पर भी फूलों की बौछार की गई, जिससे आनंद और उत्साह का वातावरण और भी बढ़ गया।