बिजनौर : भीषण सड़क हादसा...तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत, पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, मेला देखकर घर लौट रहा था परिवार
बिजनौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 8 महीने की बच्ची समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग मेला देखकर घर लौट रहे थे।
Updated: Nov 23, 2024, 11:01 IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। READ ALSO:-Whatsapp पर आया डिजिटल शादी का कार्ड तो हो जाएं अलर्ट, जरा सी लापरवाही खाली कर सकती है आपका खाता
मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। यह हादसा नहटौर-कोतवाली देहात रोड पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के पास हुआ।
पूर्वी क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे नजीबाबाद से नहटौर के गांव नसीरपुर जा रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
एएसपी ने बताया कि हादसे में सुल्तान की पत्नी गुलफ्सा (28), उसकी आठ दिन की बेटी अनादिया, बड़ी बेटी अलीशा (छह) और बहन चांद बानो (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे सुल्तान और उसका पांच वर्षीय बेटा शाद और भतीजी अदीबा (14) गंभीर रूप से घायल हो गए। रात करीब 11 बजे वे घर लौट रहे थे। इसी दाैरान परिवार हादसे का शिकार हो गया।
उन्होंने बताया कि तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से मृतकों के परिवार गमगीन हैं।