Bijnor : टैक्स चोरी के मामलों में Bijnor के बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी के ठिकानों पर GST इंटेलिजेंस ने की छापेमारी, फैक्ट्री से घर तक पड़े छापे

 उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक प्रॉपर्टी डीलर के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। दरअसल, DGGI की टीम ने बड़े प्रॉपर्टी डीलर रामदर्शन अग्रवाल के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
 
डीजीजीआई की टीम ने बिजनौर में एक प्रॉपर्टी डीलर और प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक के ठिकानों पर छापेमारी की है। दरअसल डीजीजीआई की टीम ने बड़े प्रॉपर्टी डीलर रामदर्शन अग्रवाल के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम ने अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। READ ALSO:-राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब 'भारत डोजो यात्रा' शुरू करेंगे, एक्स पर एक बहुत ही खास वीडियो जारी किया, देखें Video

 

बताया जा रहा है कि बड़ी टैक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है। टीम ने रामदर्शन अग्रवाल की फैक्ट्री, घर और दफ्तरों पर छापेमारी की है। डीजीजीआई की कई अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। READ ALSO:-TRAI new rules : लाखों फोन उपयोगकर्ताओं को 31अगस्त से होंगी परेशानी! OTP नहीं मिलेगा, नहीं SMS आएगा; जानिए क्यों?

 

डीजीजीआई की टीम ने अहम दस्तावेज जब्त किए हैं और जानकारी के मुताबिक इतने दस्तावेज जब्त किए गए हैं कि उन्हें दो बैगों में भरकर ले जाया गया है। टीम कई घंटों से छापेमारी कर रही है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी पकड़ी गई है। यह छापेमारी बिजनौर के सिविल लाइंस दफ्तर, गीतानगरी स्थित घर, नगीना रोड स्थित पिलाई वुड फैक्ट्री पर की गई है। 

 

डीजीजीआई की टीम के शहर में आने की सूचना मिलते ही कारोबारी के यहां हड़कंप मच गया। टीम ने कारोबारी के बयान भी दर्ज किए। घंटों जांच के बाद टीम ने जरूरी दस्तावेज बैग में भरकर अपने साथ ले गई। उधर, टीम के सदस्यों ने इस कार्रवाई के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। कार्रवाई के बाद व्यापारी रामदर्शन अग्रवाल का मोबाइल बंद हो गया। 

 

यह बोले अधिकारी 
यह टीम बाहर से आई थी। हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई। न ही हमारी तरफ से कोई सदस्य टीम में शामिल था।-कृष्ण कुमार, सहायक आयुक्त, सीजीएसटी बिजनौर