बिजनौर: पालन-पोषण से तंग आकर मासूम पोते की कर दी हत्या, मां-बाप के झगड़े के चक्कर में दादी के साथ रहा करते थे 2 पोते, दादी हुई गिरफ्तार,

बिजनौर में एक 8 साल के मासूम बच्चे की हत्या करने वाली दादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्चे की परवरिश से तंग आकर दादी ने अपने पोते की गला दबाकर हत्या कर दी थी। 
 
बिजनौर में 8 साल के मासूम बच्चे की हत्या करने वाली दादी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्चे की परवरिश से तंग आकर दादी ने अपने पोते की गला दबाकर हत्या कर दी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद दो बच्चे अपनी दादी के साथ रहते थे।READ ALSO;-मेरठ में झमाझम बारिश से 11000 केवी लाइन का बिजली का खंभा माकन पर गिरा, पश्चिमी UP में 30 जुलाई तक बारिश जारी रहेगी; 36 जिलों में अलर्ट जारी,

 

पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार स्थित पामर गंज का है। यहां के रहने वाले आरिफ की शादी 12 साल पहले जुलाहान की रहने वाली शमा से हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए। 4 साल पहले दोनों के बीच विवाद के चलते शमा अपने मायके में रह रही थी, जबकि आरिफ दिल्ली के एक होटल में काम करता था। दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ सदर बाजार स्थित घर पर रहते थे।

 

बुधवार को आरिफ के 8 वर्षीय छोटे बेटे समद की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक बच्चे के ननिहाल पक्ष के लोगों ने दादी पर चार दिन तक कमरे में बंद रखकर खाना नहीं देने और भूख-प्यास से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, लेकिन तब बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

 

जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे की मौत का कारण दम घुटना है तो पुलिस ने दादी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दादी ने बताया कि बच्चों के पालन-पोषण में काफी दिक्कत हो रही थी। इसके साथ ही मृतक बच्चा बीमार रहता था, जिसके चलते उसने बच्चे का मुंह दबाकर हत्या कर दी। शहर कोतवाल जीत सिंह का कहना है कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। महिला ने बच्चे की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

 

बिजनौर में 8 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत बच्चे के ननिहाल पक्ष के लोगों ने बच्चे की दादी पर उसे कमरे में बंद करने का आरोप लगाया है। जिसके कारण भूख-प्यास से बच्चे की मौत हो गयी है। सूचना पर सीओ सिटी कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।