बिजनौर : लापता व्यक्ति का तालाब मे मिला शव, 8 दिन से था गायब, परिजनों ने लगाया अपहरण और हत्या का आरोप

बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र में 8 दिन से लापता व्यक्ति का शव शनिवार को गांव के तालाब में मिला। मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह (42 वर्ष) पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि धर्मेंद्र की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है।
 
बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव कुंडा भगीन में सनसनीखेज घटना सामने आई है। आठ दिन से लापता धर्मेंद्र का शव गांव के ही तालाब में मिला। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह (42 वर्ष) पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि धर्मेंद्र की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है। धर्मेंद्र को आठ दिन पहले कोई अपने साथ ले गया था। READ ALSO:-वाराणसी : कैंट स्टेशन पर आग, 300 गाड़ियां जलीं, डेढ़ घंटे तक पार्किंग में फटती रहीं बाइक की टंकियां, घंटों तक पार्किंग से निकलती रहीं लपटें, डरकर भागे यात्री

 

जानकारी के अनुसार हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव कुंडा भगीन निवासी धर्मेंद्र 30 नवंबर की रात करीब नौ बजे अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने पहले खुद ही धर्मेंद्र की तलाश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस भी धर्मेंद्र की तलाश में लगी रही, लेकिन आठ दिन बाद शव घर से थोड़ी दूरी पर स्थित तालाब से बरामद हुआ। 

 

 

हल्दौर थानाध्यक्ष राम प्रताप ने बताया कि प्रारंभिक जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।