Bijnor : नहटौर की गागन नदी में तैरते मिले महिला-पुरुष के शव, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस....
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नहटौर के गांव सिकन्दपुर की गांगन नदी में एक पुरुष और एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
Oct 10, 2024, 00:00 IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नहटौर के गांव सिकन्दपुर की गांगन नदी में एक युवक और युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नदी से बाहर निकलवाया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चर्चा रही कि मामला आत्महत्या का है या प्रेम प्रसंग में हत्या का। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। संभव है कि शव पीछे से नदी में बहकर आए हों। READ ALSO:-बिजनौर : शेरकोट में मुस्लिम समुदाय ने स्वामी नरसिंहानंद की टिप्पणी के खिलाफ किया प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग....
बिजनौर के नहटौर के गांव सिकंदरपुर के जंगल से गांगन नदी बहती है। यहां इस समय ढाई से तीन फीट पानी है। बुधवार को सिकंदरपुर के किसान जंगल में काम करने गए थे। देर शाम वहां से लौटते समय उन्होंने नदी में गिरे पेड़ से युवक और युवती के शव चिपके देखे। उन्होंने गांव में आकर नदी में शव होने की बात बताई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सर्वम सिंह, कोतवाल धीरज सोलंकी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव एक सप्ताह पहले के बताए जा रहे हैं।
एसपी ने बताया कि दोनों की उम्र करीब 35 वर्ष लग रही है। महिला के हाथ पर बबलू सैनी नाम का टैटू बना हुआ है। नदी उत्तराखंड के कोटद्वार से निकलती है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि शव पीछे से बहकर आए हैं। विधिक कार्रवाई की जा रही है।