बिजनौर : BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे, तेंदुए के हमले में मृतक के परिजनों से मिलकर जताई संवेदना, कहा-UP में लोग परेशान.....
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुलदारों के हमलों के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। टिकैत ने तहसील चांदपुर के बागड़पुर गांव में तेंदुआ के हमले में बृजपाल उर्फ डब्बू सैनी की मौत हो गई। किसान की मौत के बाद गुस्साए किसानों ने जमकर हंगामा किया था।
Sep 4, 2024, 21:35 IST
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत चांदपुर के गांव बागड़पुर पहुंचे। तहसील चांदपुर के गांव बांगड़पुर में तेंदुए के हमले में बृजपाल उर्फ डब्बू सैनी की मौत हो गई थी। जिसको लेकर राकेश टिकैत ने मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। READ ALSO:-UP : बीजेपी मंडल अध्यक्ष के भतीजे की हत्या, मामूली विवाद में रेस्टोरेंट के बाहर मारी गोली, सामने आई मर्डर की CCTV फुटेज
पूरा मामला चांदपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर का है। जहां कुछ दिन पहले तेंदुए ने बृजपाल उर्फ डब्बू सैनी नामक किसान को मार डाला था। किसान की मौत के बाद गुस्साए किसानों ने हंगामा किया।
राकेश टिकैत ने क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिजनौर में तेंदुए और भेड़िये के हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि सरकार मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दे। ग्राम प्रधानों को जंगल में पिंजरे लगाने के लिए सरकारी धनराशि मुहैया कराए। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान पहले से ही बड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब अगर जंगली जानवरों का आतंक बढ़ेगा तो खेती करना भी बेहद मुश्किल हो जाएगा।
आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत गांव बागड़पुर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह, जिला अध्यक्ष सतवीर सिंह सोनू चौधरी, तहसील अध्यक्ष हरिराज सिंह, चौधरी नवनीत सिंह प्रधान जी और चौधरी जितेंद्र सिंह प्रधान, राजीव सिंह प्रधान समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।