बिजनौर : AIMIM ने कलेक्ट्रेड में किया विरोध प्रदर्शन, कहा-उत्तर प्रदेश में आतंक और भय का माहौल, मोब लिंचिंग पर बनना चाहिए सख्त कानून
Jul 16, 2024, 18:16 IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (AIMIM) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। READ ALSO:-मेरठ : DJ बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच बवाल और पथराव, 6 की हालत गंभीर, कई लोगों पर FIR दर्ज;
आज एआईएमआईएम (AIMIM) के तमाम कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर देश में लगातार हो रही मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर मनोज कुमार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि मॉब लिंचिंग पर सख्त कानून बनाया जाए ताकि अपराध करते वक्त अपराधियों के हाथ कांपने लगें।
दरअसल देश में लगातार मॉब लिंचिंग के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर आज एआईएमआईएम के बैनर तले जिला अध्यक्ष रियाज मेहंदी के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचकर तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने माननीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में यह मांग की गई है।
देश में लगातार एक विशेष समुदाय के लोगों की मॉब लिंचिंग हो रही है इस पर सख्त कानून बनाया जाना चाहिए जिससे मॉब लिंचिंग पर पूरी तरह से रोक लग सके एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष मुफ्ती रियाज ने कहा कि प्रदेश का मुखिया धार्मिक व्यक्ति है अगर मॉब लिंचिंग पर कानून बना तो मुख्यमंत्री योगी बुलडोजर बाबा की जगह इंसाफ करने वाले बाबा के नाम से जाने जाएंगे।