बिजनौर: तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को पकड़ा, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, नूरपुर के स्योहारा रोड से किया गिरफ्तार

पूरा मामला थाना नूरपुर के स्योहारा रोड बियर शॉप इलाके का है। जहां पर एक युवक तमंचा लेकर सड़क पर एक व्यक्ति को धमका रहा था। जिसका वीडियो शोसल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को तत्काल मौके पर पहुँचकर गिरफ्तार कर लिया।
 
खबरीलाल मीडिया, संवाददाता शकील अहमद नूरपुर-बिजनौर के नूरपुर में तमंचा लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में युवक तमंचा लहराता और गाली-गलौज करता नजर आ रहा है। पुलिस ने युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। READ ALSO:-UP : प्रधानाचार्य ने मैडम से इशारों-इशारों में की अश्लील बात, चाहिए किस, गाल पर इशारा करके बताया

 

आपको बता दें कि पूरा मामला नूरपुर थाने के स्योहारा रोड बीयर शॉप क्षेत्र का है। जहां एक युवक सड़क पर एक व्यक्ति को तमंचा दिखाकर धमका रहा था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुमित चौहान पुत्र चरण सिंह निवासी गांव मोर मखदूमपुर, थाना शिवाला कला बताया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।  

 

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद से ही पुलिस इस युवक की तलाश कर रही थी। बुधवार को इस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस युवक के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सारा सामान जब्त कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।