बिजनौर : नूरपुर के ढेला अहीर में दलित युवक की मौत के बाद परिजनों ने लगाया जाम, अधिकारियों के आश्वासन पर खुलवाया रास्ता

बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव ढेला अहीर में दलित युवक कोमल (प्रवीन पुत्र) की मौत के बाद गुरुवार को गुस्साए परिजनों ने शव को धामपुर-नूरपुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। 
 
बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव ढेला अहीर में दलित युवक कोमल (प्रवीन पुत्र) की मौत के बाद गुरुवार को गुस्साए परिजनों ने शव को धामपुर-नूरपुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। कोमल अपने पालतू कुत्ते को टहला रहा था, इसी दौरान कुत्ते को टहलाने को लेकर गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें कोमल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। READ ALSO:-UP : कोचिंग सेंटर संचालक ने छात्रा से किया दुष्कर्म, पत्नी ने पुलिस बुलाई तो खुद को किया कमरे में बंद, गेट काटकर निकाला गया बाहर

 
युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। नूरपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण श्रीराम अर्ज और सीओ राकेश सोलंकी भी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। 

 

रात करीब आठ बजे अधिकारियों द्वारा मुआवजे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए और जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर पहले ही मामला दर्ज कर लिया था और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।