बिजनौर : शेरकोट में पशुशाला में लगी भीषण आग, दो पशुओं की मौत, 5 पशु झुलसे, कई अन्य सामान भी जलकर राख

बिजनौर के शेरकोट कस्बे में पशुशाला में रखे भूसे में लगी भीषण आग, दो पशुओं की मौत, पांच पशु झुलसे और कई अन्य सामान जलकर राख। 
 
जनपद बिजनौर के शेरकोट कस्बे में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों से एक पशुशाला में रखे भूसे में भीषण आग लग गई। आग में पशुशाला में बंधे दो पशुओं की मौत हो गई, जबकि पांच पशु बुरी तरह झुलस गए। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया। Read also:-बागपत : महिला के बीच लट्ठ युद्ध; बच्चों को भी नहीं बख्शा, जमकर चले लाठी-डंडे,, 6 महिलाओं पर केस दर्ज

 

जानकारी के अनुसार शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव भनोटी में पूर्व प्रधान नरेश पुत्र रामचंद्र की पशुशाला में रखे भूसे में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें एक बैल और एक बछड़े की मौत हो गई। जबकि दो गर्भवती भैंसों समेत पांच पशु बुरी तरह झुलस गए, जिनकी हालत काफी गंभीर है। शेड में खड़ी ट्राली, टिप्पर व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। READ ALSO:-बागपत : महिला के बीच लट्ठ युद्ध; बच्चों को भी नहीं बख्शा, जमकर चले लाठी-डंडे,, 6 महिलाओं पर केस दर्ज

 


पीड़ित नरेश ने बताया कि आबादी से थोड़ी दूरी पर उसका शेड है। जिसमें उसके पशु बंधे हुए हैं। साथ ही खेती में इस्तेमाल होने वाला काफी सामान भी था, पीड़ित ने बताया कि वह शेड में सोता है। लेकिन कल वह खाना खाने के लिए घर गया था। जब वह वहां से वापस लौटा तो देखा कि पुराली में भीषण आग लगी हुई थी और अंदर से पशु जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। जब उसने गेट खोला तो देखा कि दो पशु जलकर मर चुके थे जबकि दूसरे पशु ने रस्सी तोड़कर अपनी जान बचाई और आग में बुरी तरह झुलस गया। 

 

फिर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था। इस घटना के बाद एसडीएम रितु रानी ने मामले की जांच करवाने और किसान को मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।