बिजनौर : नांगलसोती में गांव की गलियों में घूमने निकला मगरमच्छ, घंटों घूमता रहा, ग्रामीणों में फैली दहशत-Video 

 उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नांगल सोती क्षेत्र में एक घर के दरवाजे के पास सात फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया तो ग्रामीण हैरान रह गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।
 
बिजनौर के नांगल सोती क्षेत्र में तालाब से निकलकर एक बड़ा मगरमच्छ गांव की सड़कों पर आ गया। गांव की सड़कों पर मगरमच्छ को देखकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर नदी में छोड़ दिया। READ ALSO:-अब NCR में बनने जा रही है वैशाली और वसुंधरा से भी बड़ी टाउनशिप, मेट्रो, हाई-स्पीड ट्रेन समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

 

दरअसल यह मामला नांगल सोती के मोहल्ला टंकीवाला का है। जहां गांव की गलियों में एक बड़ा मगरमच्छ घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बड़ा मगरमच्छ गांव की सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। 

 


बारिश के चलते नांगल सोती के मोहल्ला टंकीवाला में बुधवार तड़के सात फीट लंबा मगरमच्छ आबादी वाले इलाके में पहुंच गया। लोग घरों से बाहर निकले तो मगरमच्छ सड़क पर पड़ा हुआ दिखाई दिया। 

 

मगरमच्छ को देखकर लोग हैरान रह गए। लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सियों से बांध दिया था। 

 

ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ गांव के पास स्थित तालाब से निकलकर किसी समय गांव की आबादी में पहुंच गया। वन विभाग से वन दरोगा राहुल गिरी, वनकर्मी बबलू, अनुज शुक्ला मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को पकड़कर नदी क्षेत्र में छोड़ दिया।