बिजनौर : 3 साल के मासूम बच्चे की हत्या, जिंदा तालाब में फेंका, पड़ोसी महिला ने किया अपहरण, मृतक बच्चे का परिवार गमगीन

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पड़ोसी महिला ने 3 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। उसने बच्चे को जिंदा तालाब में फेंक दिया। बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बच्चा अपने नाना-नानी के घर आया हुआ था।
 
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक कलयुगी महिला ने महज झगड़े से परेशान होकर 3 साल के बच्चे को तालाब में डुबोकर मार डाला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए बच्चे की हत्या का राज खोला है। और आरोपी महिला रोशन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका मृतक बच्चे की मां से झगड़ा हुआ था। इसी वजह से उसने उसके बेटे की हत्या कर दी।  

 


दरअसल, थाना चांदपुर क्षेत्र के मोहल्ला काजीजादगान में तरन्नुम नाम की महिला अपने मायके आई हुई थी। आंगन में खेल रहा तरन्नुम का 3 साल का बेटा अरसलान अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। जब बच्चे की तलाश की गई तो उसका कोई सुराग नहीं लग सका। आखिर में पीड़ित परिवार ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो घटना का खुलासा हुआ।  

 


सीसीटीवी में पड़ोस में रहने वाली रोशन नाम की महिला बच्चे को अपने साथ ले जाती नजर आई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला रोशन को गिरफ्तार कर लिया और उससे गहनता से पूछताछ की तो घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ। 

 

आरोपी महिला रोशन ने बताया कि मृतक बच्चे अरसलान की मां तरन्नुम से उसका झगड़ा हुआ था। इसी बात से नाराज होकर उसने बच्चे की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। वहीं मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।