बिजनाैर : बैंक-कर्मचारी को बदमाशों ने कार में बनाया बंधक, 45 हजार रुपए लुटे, गूगल-पे से करवाए ट्रांसफर, जान से मारने की धमकी दे हुए फरार
बिजनौर में लूट का अनोखा मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने बैंक कर्मचारी को कार में बंधक बनाकर काम पर जाते समय लूट लिया। बदमाशों ने उससे पैसे मांगे, जब उसकी जेब खाली निकली तो बदमाशों ने गूगल पे पर 45 हजार रुपए का पेमेंट करवा लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Updated: Aug 3, 2024, 13:17 IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में लूट का अनोखा मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने ड्यूटी के लिए बैंक जा रहे क्लर्क को कार में बंधक बना लिया। जेब खाली होने पर उससे गूगल पे के जरिए पैसे का भुगतान करा लिया।READ ALSO:-सरकार का बड़ा फैसला, कैबिनेट ने 8 हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर को दी मंजूरी, 936 KM पर खर्च होंगे 50655 करोड़, जानिए किन राज्यों को होगा फायदा?
जेब खाली हो तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि बदमाश भी डिजिटल हो गए हैं। जी हां, बिजनौर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पांच बदमाशों ने बैंक क्लर्क को बंधक बना लिया। जेब में पैसे नहीं मिलने पर जबरन गूगल पे के जरिए 45 हजार रुपये का भुगतान करा लिया। बैंक क्लर्क को जान से मारने और मौज-मस्ती का वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शहर की रविदास कॉलोनी में रहने वाले विजय सिंह पंजाब नेशनल बैंक की छितावर शाखा में दफ्तरी के पद पर तैनात हैं। कार में बैठाने के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि तू लड़कियों के साथ खूब मौज-मस्ती करता है, उसका वीडियो वायरल कर देंगे। आरोप है कि बदमाशों ने पहले उससे कहा कि अपनी पत्नी से पांच लाख रुपये और जेवर मांग ले। जब उसने रुपये और जेवर मांगने में असमर्थता जताई तो बदमाशों ने गूगल पे क्यूआर कोड दे दिया। जिस पर उन्होंने जबरन 45 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने एक दुकानदार का क्यूआर कोड दिया था। उक्त दुकान पर खड़े एक आरोपी ने जैसे ही दुकानदार से रुपये आने की बात कही तो उसने तुरंत रुपये ले लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांगने का मामला आया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।