UP : सीरियल किलर खाने-पीने के बाद घर से निकलता था, महिलाओं का पीछा करता और फिर उन्हें मार देता...हत्या के बाद वह उनकी ब्रा अपने पास रख लेता!
उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस की गिरफ्त में आए सीरियल किलर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने जब क्राइम सीन को रीक्रिएट किया तो आरोपी ने कुछ ऐसी हरकतें कीं, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई। आइए जानते हैं क्या थी वो चौंकाने वाली बातें?
Aug 11, 2024, 00:15 IST
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाही और शीशगढ़ इलाके में एक के बाद एक 11 महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी कुलदीप गंगवार ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। नवाबगंज के रहने वाले आरोपी ने फिलहाल 6 महिलाओं की हत्या की बात मान ली है। सूत्रों के अनुसार आरोपी अपनी सौतेली मां के सितम और पत्नी के दूसरे शख्स से शादी करने के कारण महिलाओं से नफरत करता था। जिसके बाद उसने महिलाओं की हत्या करनी शुरू कर दी।READ ALSO:-मेरठ: बड़े भाई की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, घर का बंटवारा करना चाहता था, सोते समय किया हमला-तड़प-तड़प कर हुई मौत
बाद में पुलिस उसे शाही के खेतों में ले गई। आरोपी भाग-भाग कर पुलिस को वहां ले गया, जहां हत्याओं को अंजाम दिया था। यूपी पुलिस ने उसे महिलाओं के बीच अकेला भी छोड़ा। वह पुरुषों के बजाय महिलाओं से हंस-हंसकर बात करता दिखा। पुलिस के अनुसार आरोपी सुबह 8 बजे घर से खा-पीकर निकलता था। इसके बाद पगडंडी पर टहलता। वह वापस किस रिश्तेदार के घर रुकेगा? यह पता नहीं होता था। वह अकेली महिला को देखता और मौका पाकर काम तमाम कर देता। इसके बाद अश्लील हरकतें करता। फिर निशानी के तौर पर महिला की ब्रा, दूसरे कपड़े, सजने-संवरने का सामान, आधार कार्ड या बैग अपने पास रख लेता था।
वहीं, कुलदीप के भाई राजुकमार ने आरोप लगाया है कि उसका भाई मानसिक रोगी है। जिसकी दिव्यांग लड़की से शादी हुई थी। लेकिन वह उसकी हरकतों की वजह से छोड़ गई। वह दो बच्चों का पिता है। वह हत्यारा नहीं हो सकता। वह इतना भोला है कि 10 रुपये नहीं गिन सकता।