UP : प्लाट पर कब्जे को लेकर सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, कार और डिवाइडर की आड़ लेकर की फायरिंग, 2 जेसीबी फूंकी, मचा हड़कम
उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर इलाके में शनिवार सुबह प्लॉट पर कब्जे को लेकर बवाल हो गया। बजरंग ढाबे के पास दो पक्षों के बीच जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई। घटना में दो लोग घायल हो गए।
Jun 22, 2024, 15:54 IST
आपने फिल्मों में गुंडों को हवा में फायरिंग करते देखा होगा। ऐसा ही नजारा शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के बरेली में देखने को मिला। बरेली में गुंडों की गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक इज्जत नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर फायरिंग की। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे राहगीर दहशत में एक तरफ खड़े हो गए। यह फायरिंग एक प्लॉट को लेकर हुई। इतना ही नहीं गैंगवार के दौरान गुंडों ने दो जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।READ ALSO:-10 साल की जेल,1 करोड़ का जुर्माना, देश में एंटी-पेपर लीक कानून आधी रात से लागू हुआ सख्त कानून, नोटिफिकेशन जारी,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में बरेली-पीलीभीत हाईवे पर करोड़ों रुपये कीमत के प्लॉट पर आदित्य उपाध्याय का कब्जा है। आरोप है कि शनिवार सुबह दबंग राजीव राणा अपने गुंडों के साथ दो जेसीबी लेकर प्लॉट पर कब्जा करने पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलने पर दूसरा पक्ष आदित्य उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गया जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई और दोनों जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया
सुबह-सुबह हुई गैंगवार के दौरान हाईवे से गुजर रहे राहगीर भी दहशत में दोनों तरफ रुक गए और फायरिंग देखते रहे। सोशल मीडिया पर फायरिंग के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बदमाश खुलेआम आमने-सामने गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इज्जत नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है। ऐसे में जिस तरह से हाईवे पर फायरिंग की गई, उससे कानून व्यवस्था पर अपने आप सवाल उठते हैं।
सुबह-सुबह हुई गैंगवार के दौरान हाईवे से गुजर रहे राहगीर भी दहशत में दोनों तरफ रुक गए और फायरिंग देखते रहे। सोशल मीडिया पर फायरिंग के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बदमाश खुलेआम आमने-सामने गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इज्जत नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि प्लॉट पर कब्जे को लेकर हुई फायरिंग में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है। ऐसे में जिस तरह से हाईवे पर फायरिंग की गई, उससे कानून व्यवस्था पर अपने आप सवाल उठते हैं।