UP : BJP नेत्री निदा खान को मिली धमकी, ‘सिर काटकर चौराहे पर टांग दूंगा’, HC के फैसले के बाद आया मैसेज

उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय जनता पार्टी की नेत्री निदा खान को सिर कलम करने की धमकी दी गई है। निदा विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत खानदान की बहू भी रही हैं। निदा तीन तलाक पीड़िता हैं और आला हजरत सोसाइटी की अध्यक्ष भी हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद कट्टरपंथी निदा से नाराज हैं। निदा खान को फोन पर मैसेज के जरिए सिर कलम करने की धमकी दी गई है। 
 
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक समाजसेवी और भाजपा नेता को धमकाने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता निदा खान को सिर कलम करने की धमकी दी गई है। निदा विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत खानदान की बहू भी रही हैं। निदा तीन तलाक पीड़िता और आला हजरत सोसायटी की अध्यक्ष भी हैं। निदा को एक नंबर से मैसेज के जरिए सिर कलम करने की धमकी दी गई है। निदा को मिले मैसेज में कहा गया है कि उनकी वजह से मुस्लिम महिलाएं बगावत कर रही हैं। मैसेज भेजने वाले ने उनका सिर कलम करने की धमकी दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद कट्टरपंथी निदा से नाराज हैं। READ ALSO:-कांवड़ यात्रा तो कहीं पर वजह बारिश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत इन जगहों पर इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और तकनीकि संस्थान

 

निदा खान को फोन पर मैसेज के जरिए सिर कलम करने की धमकी दी गई है। यह धमकी 6282328508696 नंबर से मिली है। निदा को मिले मैसेज में लिखा था, 'तुम्हारी जैसी औरतों की वजह से मुसलमान बर्बाद हो रहे हैं। तुम्हारा सिर काटकर चौराहे पर टांग दूंगा। तुम्हारी वजह से मुस्लिम महिलाएं बगावत कर रही हैं। तुम्हारा सिर काटकर सबको चुप करा दूंगा।' निदा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और वह बेहद डरी हुई हैं।

 
निदा खान को गुजारा भत्ता मिलेगा
भाजपा नेता की सुरक्षा में पहले से ही दो गनमैन तैनात हैं। तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं को गुजारा भत्ता देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो दिन पहले निदा खान को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था। इस आदेश में निदा के पति को हर महीने गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया गया है। निदा खान की शादी के बाद उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। बुरी तरह से मारपीट करने की वजह से निदा का गर्भपात भी हो गया था।

 

साल पहले भी शहर के काजियों ने जारी किया था फतवा
कई साल पहले शहर के काजियों ने निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया था। फतवे में निदा और उनके परिवार को इस्लाम से खारिज कर दिया गया था। फतवे के मुताबिक कोई भी दुकानदार उन्हें कुछ नहीं दे सकता। साथ ही मौत होने पर किसी को भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया। फिलहाल निदा ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनत से की शिकायत
पुलिस पर सवाल उठाते हुए निदा ने अपने एक्स के बारे में एक मैसेज पोस्ट कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। निदा खान को यह धमकी तब मिली है, जब दो दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निदा खान को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था। आदेश में निदा के पति शीरान रजा को हर महीने गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया गया है। निदा खान का आरोप है कि उन्हें व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। इसमें उन्हें 10 लाख के बदले 10 गोलियां मारने की धमकी दी गई है। उधर, बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय का कहना है कि जांच की जा रही है और जांच के बाद पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। निदा खान और उनके पति का पहले ही तलाक हो चुका है और मामला कोर्ट में चल रहा है।