बागपत: बिजली विभाग की महिला कर्मचारी की सरेआम सहकर्मी ने चाकू से गोद दिया, हत्या के बाद आराम से बैठ कर हंसता रहा हत्यारा

 बागपत में बड़ौत के तिलवाड़ा गांव निवासी कुलदीप की पत्नी समूह सखी शोभा (36) छपरौली बिजलीघर पर बिजली बिल कलेक्शन का काम करती थी। गुरुवार शाम को सहकर्मी ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी।
 
उत्तर प्रदेश के बागपत में बिजली विभाग में संविदाकर्मी महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। महिला के ऑफिस में काम करने वाले युवक ने बीच सड़क पर उस पर 15 बार चाकू से वार किया। महिला सड़क पर तड़प-तड़प कर मर गई। हत्या करने के बाद आरोपी घटनास्थल पर बैठकर मुस्कुराता रहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।READ ALSO:-IRCTC के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, रिफंड का मैसेज आए तो न करें क्लिक, वरना...खाली हो सकता है आपका अकाउंट

 

जब आसपास के लोग महिला को बचाने आए तो आरोपी भागने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। फिर किसी तरह लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात गुरुवार शाम बागपत-छपरौली रोड पर हुई।

 

 

मृतका आरोपी के साथ काम करती थी
परिजनों ने बताया कि शोभा छपरौली विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत सखी के पद पर संविदा कर्मी के रूप में काम करती थी। शोभा के साथ ही अंकुर नाम का एक व्यक्ति भी विद्युत केंद्र पर काम करता है। परिजनों ने बताया कि अंकुर अक्सर महिला को अपनी बाइक से छोड़ने जाता था। कल उसने घर आकर बताया कि बिजली घर पर कुछ काम है, जिसके बाद वह महिला को जंगल में ले गया और उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है।

 

आरोपी युवक गिरफ्तार
सूचना मिलने पर छपरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली।

 

पुलिस का बयान
सीओ का कहना है कि एक महिला की उसके साथी ने हत्या कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।