बागपत : इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत, बीजेपी जिला महामंत्री के घर पहुंचे परिजन, कहा-साढ़े नौ लाख रुपये न मिलने पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक बुजुर्ग की इलाज के अभाव में मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने बुजुर्ग का शव बागपत के जिला मंत्री के आवास पर रखकर हंगामा किया। आरोप है कि बीजेपी जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय पर समिति का 9.5 लाख रुपये बकाया था, जिसे उन्होंने वापस नहीं किया, जिसके चलते बुजुर्ग का इलाज नहीं हो सका, जिससे उसकी मौत हो गई।
 
उत्तर प्रदेश के बागपत कस्बे में बीती रात बीमारी के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने भाजपा जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय के घर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। Read also:-गाजियाबाद : जय श्री राम को लेकर मौलवी और हिंदू युवक में झड़प, मशहूर सोसायटी में हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

मृतक के बेटे का आरोप 
मृतक हीरालाल के बेटे सोनू ने आरोप लगाया कि उसके पिता ने भाजपा नेता के पास कमेटी में पैसे जमा कराए थे। रकम पूरी होने के बाद भी उसे उसके साढ़े नौ लाख रुपये नहीं मिले। यह पैसे उसके पिता के इलाज के लिए जरूरी थे, क्योंकि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। 

 

पैसे न होने के कारण हुई मौत 
सोनू ने बताया कि पैसे न होने के कारण उसके पिता का समय पर इलाज नहीं हो सका और उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां उनकी मौत हो गई। मंगलवार रात को जब परिजन बुजुर्ग का शव लेकर बागपत लौटे तो उन्होंने भाजपा नेता सतपाल उपाध्याय के घर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान भाजपा नेता के समर्थकों ने पथराव भी किया। 

 

भाजपा नेता की वजह से गई जान
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद उन्हें शांत कराया गया। परिजनों का आरोप है कि अगर भाजपा नेता ने समय पर कमेटी का पैसा दे दिया होता तो उनके पिता की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।