UP : अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरिगढ़' करने का प्रस्ताव पास, नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच लगी मोहर, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
नगर निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलने को मंजूरी दे दी गई है। इस बैठक में नगर पार्षदों की जोरदार उपस्थिति रही। सभी ने एकमत होकर जिले का नाम बदलने पर सहमति जताई है। उम्मीद है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार भी इसे मंजूरी दे देगी।
Nov 7, 2023, 15:23 IST
उत्तर प्रदेश में कई शहरों के नाम बदल दिये गये हैं जो मुगलों या अंग्रेजों ने रखे थे। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया, जबकि फैजाबाद जिला अयोध्या बन गया। लेकिन अब पांच राज्यों में चल रहे चुनावों के बीच तालानगरी अलीगढ़ के नाम पर हंगामा मच गया है खबर है कि अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड सत्र में हंगामे के बीच बड़ा फैसला लिया गया है। READ ALSO:-UP : नहीं रहना यहां...BJP नेता खुलेआम महिलाओं के सामने करता है पेशाब, लोगों ने लगाए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर....
कुछ समय पहले BJP के निगम पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा था, उस वक्त इस प्रस्ताव का काफी विरोध हुआ था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है और अब इसे प्रशासन को भेजा जाएगा। सरकार की मंजूरी मिलते ही जिले का नाम बदल जाएगा।
इस समय राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ये चुनाव खत्म होने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आम चुनाव के दौरान भी अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का मुद्दा गर्म रहेगा। हालांकि यह प्रस्ताव अलीगढ़ के नगर निगम बोर्ड सत्र में ही पास हो चुका है, लेकिन प्रस्ताव पर सरकार के फैसले के बाद ही नाम बदला जा सकता है।