UP : हत्यारी दादी ने 5 साल के बच्चे को अगवा कर उसे खिलाईं नींद की गोलियां, कान काटा, CCTV से अपहरण का मामला खुला....

उत्तर प्रदेश के आगरा में 5 साल के बच्चे को पड़ोसी की दादी ने 15 लाख की फिरौती के लिए अगवा किया और फिर उसे नींद की गोलियां खिलाकर मार डाला। हत्यारा कौन था, इसका तो पता नहीं चल पाया, लेकिन CCTV में दिखी बोरी ने वारदात का राज खोल दिया।
 
उत्तर प्रदेश के आगरा के बरहन में घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पड़ोस में रहने वाली परिवार की दादी कल्पना ने अपने भाई ललित की मदद से 15 लाख की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था। बच्चे को नींद की गोलियां दी गई थीं, ताकि वह शोर न मचाए। मासूम बच्चे को बोरे में बंद कर बाद में नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।READ ALSO:-UP : झूला झूलने के दौरान मेले में एक युवक लड़की का बना रहा था वीडियो, लड़की ने बरसा दिए दे दना दन थप्पड़ ही थप्पड़....

 

घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण
आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के अमानाबाद निवासी संजय कुमार का 5 वर्षीय बेटा मयंक उर्फ ​​मुन्नू शनिवार 14 सितंबर की शाम को लापता हो गया था। वह बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। सभी बच्चे लौट आए थे, लेकिन मुन्नू नहीं लौटा था, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद भी जब मुन्नू का कहीं पता नहीं चला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और उसके अपहरण की आशंका जताई। 

 

अपहरण और हत्या का खुलासा
आगरा डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि हत्या के बाद सच्चाई सामने लाने के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि हाथरस सहपऊ निवासी ललित अपनी बहन कल्पना के यहां आया था। बच्चे के अपहरण की घटना के बाद से गांव में किसी ने उसे नहीं देखा था। ऐसे में पुलिस टीम ने उसके बारे में जानकारी जुटाई।

 

सीसीटीवी ने खोला हत्या का राज
पुलिस ने सीसीटीवी देखा तो ललित बाइक पर बोरा लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की, अलग-अलग कहानियां बताईं। लेकिन उसकी लोकेशन गांव में ही मिली। जब ललित से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया।