आगरा में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर

 थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के बाद हुई वारदात, मायके वालों ने अवैध संबंधों का लगाया आरोप
 
AGRA
आगरा: आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के कालिंदी विहार में सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के करीब चार घंटे बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दी।READ ALSO:-गाजियाबाद के होटल में रोटी पर थूकने का मामला: वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

 

पुलिस के अनुसार, कालिंदी विहार निवासी संदीप का सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अपनी पत्नी गुंजन से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान गुस्से में संदीप ने गुंजन का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

 

हत्या के बाद संदीप घर से निकल गया, लेकिन शाम करीब 6 बजे वह खुद ही थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों से कहा कि उसने अपनी पत्नी को मार दिया है और उसकी लाश घर में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत संदीप के साथ उसके घर पहुंची, जहां उन्हें गुंजन का शव कमरे में जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

 

पूछताछ में संदीप ने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह दुकान नहीं गया था और दोपहर करीब डेढ़ बजे बाजार से छोले-भटूरे लेकर घर आया था। खाना खाने के बाद उसकी पत्नी गुंजन उससे झगड़ा करने लगी। उसने गुंजन को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता गया और इसी बीच गुंजन ने उसे थप्पड़ मार दिया। संदीप ने बताया कि गुंजन पहले भी उसे कई बार थप्पड़ मार चुकी थी और इस बार उसे बहुत गुस्सा आ गया, जिसके चलते उसने गुंजन का गला दबा दिया। उसने कहा कि यह सब क्षणिक गुस्से में हुआ और गलती का एहसास होने पर वह थाने आ गया। संदीप ने यह भी बताया कि उनके बीच विश्वास की कमी थी और वे दोनों एक-दूसरे पर शक करते थे, जिसके कारण उनका अक्सर झगड़ा होता रहता था और वह रोज-रोज के झगड़ों से परेशान हो गया था।

 

गुंजन और संदीप के 18 वर्षीय बेटे गगन ने बताया कि उनके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना के समय वह और उसका 12 वर्षीय छोटा भाई अभिनव बगल वाले कमरे में थे। उन्हें लगा कि रोज की तरह विवाद शांत हो जाएगा, जिसके बाद उनके पिता घर से बाहर चले गए और उनकी मां की आवाज भी आनी बंद हो गई। दोनों भाई अपने कमरे में सो गए थे और शाम करीब छह बजे जब पुलिस आई, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।

 

पुलिस ने बताया कि गुंजन मूल रूप से हाथरस के सैपऊ की रहने वाली थी और 20 साल पहले उसकी शादी संदीप से हुई थी। संदीप खंदौली के नंदलालपुर का रहने वाला है और टेढ़ी बगिया पर उसकी कॉस्मेटिक की दुकान है।

 

वहीं, गुंजन की मां जयरानी ने आरोप लगाया है कि उनका दामाद संदीप उनकी बेटी को हमेशा परेशान करता था और आए दिन उसे मारता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संदीप के किसी दूसरी महिला से संबंध थे, जिसका उनकी बेटी ने कई बार विरोध किया था। जयरानी ने कहा कि उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि संदीप उनकी बेटी की हत्या कर देगा और उन्होंने पुलिस से मांग की है कि संदीप को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। पुलिस ने सास की तहरीर पर आरोपी संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।