UP : 'जय श्री राम' लिखी भगवा टी-शर्ट पहनकर वेज कबाब बेच रहा था मुस्लिम युवक, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

कानपुर दक्षिण के गुजैनी थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम गुजैनी के रामगोपाल चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक, रामगोपाल चौक पर बउआ वेज कबाब पराठा की दुकान है। यहां एक मुस्लिम युवक  'जय श्री राम' लिखी भगवा टी-शर्ट पहनकर काम कर रहा था। इसी बात को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गुजैनी पुलिस ने लोगों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी है।
 | 
KANPUR
उत्तर प्रदेश में नाम और पहचान को लेकर जंग चल रही है, आस्था और विश्वास के साथ छल करने पर सरकार सख्त है। नए नियम और कानून के चलते दुकानदार से लेकर खाने-पीने की दुकानों पर मौजूद कर्मचारियों तक सभी को अपनी पहचान सार्वजनिक करनी होगी, लेकिन फिर भी नाम और पहचान छिपाने की साजिशें जारी हैं। ऐसे में कानपुर में एक कबाब पराठा विक्रेता के ठेले पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। सनातनी और भगवा रंग से रंगे ठेले पर कबाब पराठा बेच रहे कर्मचारी पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए। READ ALSO:-मेरठ: वांछित अपराधी शादाब उर्फ ​​चूहा से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली, पुलिस को काफी समय से थी तलाश

 

दरअसल सनातनी और भगवा कपड़े पहने युवक पर धर्म से मुसलमान होने और अपनी पहचान छिपाकर खुद को सनातनी दिखाने और बताने का आरोप था। कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे के पास एक वेज कबाब पराठे की दुकान पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता कबाब पराठे खाने पहुंचे। खाते वक्त दुकान मालिक से लेकर कर्मचारी तक सभी ने टी-शर्ट के रूप में भगवा रंग की थीम वाली ड्रेस पहन रखी थी। जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुकान पर काम करने वाले और सेवा करने वाले कर्मचारी के पहनावे की तारीफ की। 

 


इस तारीफ के दौरान उन्होंने उसका नाम भी पूछा लेकिन नाम बताने में झिझकने वाला कर्मचारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के लिए शक का सबब बन गया। नाम बताने में झिझकने के बाद कबाब पराठा खा रहे एक बजरंग दल के कार्यकर्ता ने जिद करनी शुरू कर दी कि तुम्हारा नाम क्या है। इसके बाद थोड़ी ही देर में हंगामा हो गया। बउआ कबाब पराठा की दुकान पर काम करने वाला कल्लू देखने में भले ही बहुत सनातनी लग रहा था लेकिन कल्लू हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम युवक निकला, उसका पूरा नाम मोहम्मद कल्लू था जिसे बताने में वह झिझक रहा था। 

 

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया 
वहीं, हिंदू संगठन के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और इसे नाम और धर्म छिपाने की साजिश करार दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोहम्मद कल्लू सनातनी कपड़े पहनकर दुकान पर क्यों काम कर रहा है। आखिर वह अपनी पहचान छिपाकर दुकान पर खाना खा रहे लोगों की आस्था से क्यों खिलवाड़ कर रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब हिंदू वेश धारण किए मुस्लिम युवक से बात की तो उसने कहा कि उसने अपनी मर्जी से ये कपड़े नहीं पहने हैं, बल्कि दुकान मालिक बउआ सविता ने उसे ये कपड़े पहनने को कहा था।

 KINATIC

हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची
इस पूरे मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और इसे उन सभी ग्राहकों की आस्था और विश्वास के साथ विश्वासघात बताया जो कबाब पराठे खाते हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की शिकायत क्षेत्रीय पुलिस से की और दुकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही। हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 

पुलिस ने की जांच की बात 
एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने बताया कि देर शाम गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे पर बउआ वेज कबाब पराठा की दुकान है। जहां कुछ लोगों ने विवाद की सूचना दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दुकान मालिक और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से बात की तो पता चला कि दुकान मालिक श्यामू ने कल्लू नाम के लड़के को अपनी दुकान पर काम पर रखा है। वह मुस्लिम युवक है, लेकिन उसने भगवा टी-शर्ट पहन रखी थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। साथ ही खाने के नमूनों की जांच की मांग भी की गई। इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में तथ्य सामने आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।