UP : फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा सिलेंडर; इमरजेंसी ब्रेक से टाला बड़ा हादसा

 उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे को पटरी से उतारने की साजिश रची गई. पटरी पर सिलेंडर रखा हुआ था. लोको पायलट ने सिलेंडर को पटरी पर रखा हुआ देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुरंत रोक दिया.
 | 
UP
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। रेलवे ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर मिला है। इससे टकराने के बाद ट्रेन पटरी से उतर सकती थी। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास छोटा एलपीजी सिलेंडर मिला। यहां से मालगाड़ी गुजरने वाली थी तभी लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक दी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। READ ALSO:-बिजनौर : स्वच्छ हवा और घूमने के लिए भी लोगों को चुकाना पड़ेगा टैक्स, वन विभाग ने पार्क के गेट किए बंद....

 

जीआरपी ने बताया कि घटना कानपुर से 35 किलोमीटर दूर प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 5:50 बजे हुई। मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। प्रेमपुर में मालगाड़ी का स्टॉप था। ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। लोको पायलट ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा तो घबरा गया। इसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। हालांकि ट्रेन का इंजन सिलेंडर के करीब पहुंच गया सिलेंडर मिलने की खबर मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया।

 


मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
मामले की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी। ट्रेन प्रेमपुर स्टेशन से कुछ दूर चली ही थी कि मालगाड़ी के लोको पायलट को सिग्नल से कुछ दूर पहले सिलेंडर रखा दिखा। इसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए और ट्रेन को रोक दिया गया।

 

उत्तर प्रदेश में ये एक महीने में 5वीं साजिश
बता दें कि यूपी में पिछले एक महीने में ट्रेन पलटने की यह 5वीं साजिश है। इससे पहले 8 सितंबर को कानपुर में कासगंज रूट पर भरा सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। ट्रेन के पास बोतलों में बारूद और पेट्रोल रखा मिला था।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।