UP : गजब खेला, 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा घोटाला आया सामने, महिलाओं को नोट चेंज करवाने पर मिल रहे 300 रुपये!

दो हजार रुपये के नोट फिलहाल बंद हो चुके हैं. ये नोट भी बाजार से गायब हो गए हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए लोगों को ₹300 कमीशन देने का मामला सामने आया है। यहां आरबीआई (RBI) ब्रांच के बाहर नोट बदलने का बड़ा खेल चल रहा है। जांच में पता चला है कि इस पूरे रैकेट के पीछे एक बड़ा गिरोह है। 
 | 
2000 RUPYE
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2000 रुपये के नोट बदलने और बदलने वालों को ₹300 कमीशन देने के मामले में आज रिजर्व बैंक के बाहर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ होने की आशंका है। पूछताछ के बाद पुलिस ने रिजर्व बैंक में जमा कराए गए 70 लोगों के आधार कार्ड अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।READ ALSO:-सूर्य ग्रहण 2024: 8 अप्रैल, चैत्र मास को लगेगा साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानिए इन राशियों क्या-क्या असर पड़ने वाला है?

 

दो हजार रुपये के नोट फिलहाल बंद हो चुके हैं। ये नोट भी बाजार से गायब हो गए हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए लोगों को ₹300 कमीशन देने का मामला सामने आया है। यहां आरबीआई (RBI) शाखा के बाहर नोट बदलने का बड़ा खेल चल रहा है। जांच में पता चला है कि इस पूरे रैकेट के पीछे एक बड़ा गिरोह है। 

 

₹2000 के नोट चेंज करवाने पर ₹300 का कमीशन
आपको बता दें कि इन सभी लोगों का इस्तेमाल ₹2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया में किया जा रहा था और सभी को ₹300 कमीशन मिलना तय था। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ज्यादातर लोग गरीब जरूरतमंद लोग हैं, जिनसे गिरोह नोट बदलने का काम करवा रहा है। पुलिस की पूछताछ में लोगों ने बताया कि उन्हें रिजर्व बैंक के पास एक व्यक्ति मिला जो उन्हें ₹20000 देता है और बाद में उनसे सिक्के ले लेता है और बदले में उन्हें ₹300 दे दिया जाता है। लेकिन आज रिजर्व बैंक के बाहर जिस बड़ी संख्या में लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नोट बदलने की इस प्रक्रिया के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है। 

 

पुलिस को 70 से ज्यादा लोग मिले
पुलिस शीघ्र पूछताछ कर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर सकती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिजर्व बैंक के बाहर 70 से ज्यादा लोग मिले, जिसके बाद उनके आधार कार्ड ले लिए गए और उनकी सूचना पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ शुरू कर दी गई है। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि इस गिरोह के लोग रिजर्व बैंक के बाहर हैं, जिसके बाद जब कानपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वहां खड़े लोगों से पूछताछ की तो कई लोगों ने गिरोह के बारे में जानकारी दी। 

 KINATIC

ज्यादातर लोग असहाय और बुजुर्ग हैं
कतार में खड़े ज्यादातर लोग असहाय और बुजुर्ग थे जिनके आधार कार्ड पर गिरोह 2000 रुपये के नोट बदलने का काम कर रहा था। कतार में खड़ी दो बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि घर पर कोई नहीं है, उनकी एक बेटी है जिसकी तबीयत खराब है और वे उसके इलाज के लिए पैसे लेने यहां आयी हैं। वह यह नहीं बता सकी कि यह नोट कहां से आया, उसने सिर्फ इतना बताया कि इस नोट के बदले उसे सिक्के मिलेंगे और इसे लौटाने पर उसे 300 रुपये मिलेंगे। एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।