Video : रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, BHU के गेट पर मिर्जापुर के कालीन भैया स्टाइल में उड़ा रहे थे सिगरेट का धुआं, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में एक युवक को वीडियो रील बनाने का शौक महंगा पड़ गया। युवक ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गेट के बाहर सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए मिर्जापुर के कालीन भैया की स्टाइल में रील बनाई। देखते ही देखते रील वायरल हो गई। पुलिस ने अब आरोपी की पहचान कर ली है।
Jul 10, 2024, 00:05 IST
|

सोशल मीडिया पर रील बनाना अक्सर महंगा साबित होता है। क्योंकि लोग रील के चक्कर में कानून तोड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी में सामने आया है। एक युवक ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गेट पर बैठकर सिगरेट पीते हुए कालीन भैया के अंदाज में रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। रील में मिर्जापुर वेब सीरीज का म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।Read also:-पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, BCCI ने किया बड़ा ऐलान, इतने सालों तक रहेंगे साथ
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया
आरोपी वेद प्रकाश यादव पुत्र गोपाल यादव शेर करहिया लंका का निवासी है। जो रील में खुद को कालीन भैया बता रहा था। वहीं अमन यादव उर्फ कट्टा पुत्र दशरथ लाल निवासी लंका वाराणसी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह आरोपी रील में उनका बॉडीगार्ड नजर आ रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं।
आरोपी वेद प्रकाश यादव पुत्र गोपाल यादव शेर करहिया लंका का निवासी है। जो रील में खुद को कालीन भैया बता रहा था। वहीं अमन यादव उर्फ कट्टा पुत्र दशरथ लाल निवासी लंका वाराणसी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह आरोपी रील में उनका बॉडीगार्ड नजर आ रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं।
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी रील के चक्कर में कई लोग जेल जा चुके हैं। रील बनाने के चक्कर में लोग कानून को ताक पर रख देते हैं। रील के चक्कर में वे इतने खो जाते हैं कि किसी की भावनाओं का ध्यान ही नहीं रखते। इसी तरह मिर्जापुर वेब सीरीज से प्रभावित होकर एक युवक ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर रील बना दी, जो उसे भारी पड़ गई।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक काशी विश्वविद्यालय के गेट के बाहर कुर्सी पर बैठा है। वह मुख्य द्वार के सामने सिगरेट पीता नजर आ रहा है। आरोपी ने मिर्जापुर का म्यूजिक बजाकर इस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साफ दिख रहा है कि आरोपी मिर्जापुर के कालीन भैया की नकल कर रहा है। इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कुछ लड़के मिर्जापुर के थीम सॉन्ग पर सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए घूमते नजर आ रहे हैं।
वहीं मालवीय प्रतिमा के आसपास घूम रहे युवक कार के डैशबोर्ड पर पैर रखे नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
