UP : पति नहीं तो पत्नी और 3 बच्चों का हत्यारा कौन? जिसे समझा हत्यारा, उसकी भी किसी ने करदी हत्या...कौन है असली हत्यारा, जिसने की पांच हत्याएं?
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस को अब कुछ नया पता चला है। पहले परिवार के मुखिया यानी राजेंद्र गुप्ता को ही हत्यारा माना जा रहा था। माना जा रहा था कि राजेंद्र ने अपने परिवार की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली। लेकिन अब पता चला है कि राजेंद्र हत्यारा नहीं है। बल्कि हत्यारा कोई और है। ऐसा इसलिए क्योंकि पांचों की हत्या में एक ही पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है।
Nov 6, 2024, 15:04 IST
|
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भीषण हत्याकांड हुआ है। सोमवार को भदैनी इलाके में एक घर से महिला और उसके 3 बच्चों के शव मिले। चारों को गोली मारी गई थी। पुलिस ने शव बरामद कर लिए, लेकिन महिला के पति का कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस उसे फरार मान रही थी और शुरुआती जानकारी में सामने आया कि फरार पति ने तांत्रिक के चक्कर में फंसकर अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस फरार पति की तलाश में जुट गई, लेकिन मामला तब पूरी तरह पलट गया जब पुलिस जिसे फरार मान रही थी, उसका भी शव मिल गया। READ ALSO:-जिसका घर बुलडोजर से गिराया, उसे 25 लाख रुपए का मुआवजा दे...सुप्रीम कोर्ट का उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आदेश
जिस हालत में उसका शव मिला, उससे भी हत्या ही लग रही है, जबकि पुलिस को शक था कि 4 हत्याएं करने के बाद आत्महत्या की गई है, लेकिन जांच में मामला कुछ और ही निकला। अब पुलिस के मुताबिक पांचों लोगों की हत्या की गई है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि हत्याएं किसने और क्यों कीं? पुलिस इस सवाल का जवाब कड़ियों को जोड़कर तलाशने की कोशिश कर रही है। वाराणसी के एसपी मोहित अग्रवाल, डीसीपी काशी और डीसीपी वरुणा के नेतृत्व में 5 टीमें मामले को सुलझाने में लगी हुई हैं।
एक को 3 गोली मारी गई। राजेंद्र की हत्या की गई, पुलिस ऐसा इसलिए कह रही है क्योंकि पुलिस को लगता है कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति खुद को 2 गोलियां नहीं मार सकता। हालांकि पुलिस को घटनास्थल पर वारदात में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला, लेकिन फोरेंसिक टीम को वारदात स्थल से 3 लोगों के फिंगरप्रिंट मिले हैं, जो मारे गए पांच लोगों में से किसी के नहीं हैं। पोस्टमार्टम में सभी पांचों शवों पर 7.62 MM की गोलियां मिली हैं। वारदात स्थल से 13 खोखे बरामद हुए हैं। पांचों को बेहद नजदीक से गोली मारी गई है।
क्या है पूरा मामला?
तीन मंजिला मकान में राजेंद्र ने एक फ्लैट अपने लिए रखा था। जबकि बाकी कमरों और फ्लैटों में किराएदार रहते थे। राजेंद्र के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी। वह सिर्फ किराए से ही 5 लाख रुपए महीना कमा रहा था। मंगलवार की सुबह 11 बजे नौकरानी ने नीतू का कमरा खोला तो देखा कि उसका शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। वह भागकर दूसरी मंजिल पर गई तो देखा कि दो अलग-अलग बेडरूम में नवेंद्र और गौरांगी के शव पड़े थे। सुवेंद्र का शव बाथरूम में था।
तीन मंजिला मकान में राजेंद्र ने एक फ्लैट अपने लिए रखा था। जबकि बाकी कमरों और फ्लैटों में किराएदार रहते थे। राजेंद्र के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी। वह सिर्फ किराए से ही 5 लाख रुपए महीना कमा रहा था। मंगलवार की सुबह 11 बजे नौकरानी ने नीतू का कमरा खोला तो देखा कि उसका शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। वह भागकर दूसरी मंजिल पर गई तो देखा कि दो अलग-अलग बेडरूम में नवेंद्र और गौरांगी के शव पड़े थे। सुवेंद्र का शव बाथरूम में था।
नौकरानी बेहोश हो गई
यह देखते ही वह चिल्लाने लगी और वहीं बेहोश हो गई। नौकरानी की चीख सुनकर किराएदार भी वहां पहुंचे और दंग रह गए। सूचना मिलने पर भेलूपुर पुलिस और अधिकारी वहां पहुंचे। फिर राजेंद्र गुप्ता की तलाश शुरू हुई। दोपहर 2 बजे पुलिस राजेंद्र के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मीरापुर रामपुर (रोहनिया) स्थित निर्माणाधीन मकान पर पहुंची तो वहां उसका शव चारपाई पर मच्छरदानी के नीचे खून से लथपथ मिला। पहले तो पुलिस को लगा कि राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली है।
यह देखते ही वह चिल्लाने लगी और वहीं बेहोश हो गई। नौकरानी की चीख सुनकर किराएदार भी वहां पहुंचे और दंग रह गए। सूचना मिलने पर भेलूपुर पुलिस और अधिकारी वहां पहुंचे। फिर राजेंद्र गुप्ता की तलाश शुरू हुई। दोपहर 2 बजे पुलिस राजेंद्र के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मीरापुर रामपुर (रोहनिया) स्थित निर्माणाधीन मकान पर पहुंची तो वहां उसका शव चारपाई पर मच्छरदानी के नीचे खून से लथपथ मिला। पहले तो पुलिस को लगा कि राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली है।
मृतक कौन हैं और कैसे की गई हत्या?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान 45 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता, उनकी 42 वर्षीय पत्नी नीतू गुप्ता, बड़े बेटे 20 वर्षीय नवनेंद्र, 16 वर्षीय बेटी गौरांगी और 15 वर्षीय बेटे सुबेंद्र के रूप में हुई है। भदैनी स्थित घर में पत्नी और तीन बच्चों के शव मिले। राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया स्थित उनके घर में अर्धनग्न अवस्था में मिला। नवनेंद्र बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करते थे। सुबेंद्र और गौरांगी दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। पांचों की गोली मारकर हत्या की गई। 4 लोगों के सिर और सीने में गोली लगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की पहचान 45 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता, उनकी 42 वर्षीय पत्नी नीतू गुप्ता, बड़े बेटे 20 वर्षीय नवनेंद्र, 16 वर्षीय बेटी गौरांगी और 15 वर्षीय बेटे सुबेंद्र के रूप में हुई है। भदैनी स्थित घर में पत्नी और तीन बच्चों के शव मिले। राजेंद्र गुप्ता का शव रोहनिया स्थित उनके घर में अर्धनग्न अवस्था में मिला। नवनेंद्र बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करते थे। सुबेंद्र और गौरांगी दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। पांचों की गोली मारकर हत्या की गई। 4 लोगों के सिर और सीने में गोली लगी।
पुलिस को रंजिश के चलते हत्याकांड का शक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस को पारिवारिक कलह के चलते हत्याकांड का शक है। क्योंकि रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि राजेंद्र गुप्ता पर प्रॉपर्टी विवाद में अपने पिता, भाई कृष्ण गुप्ता और एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का आरोप है। पुलिस को कृष्ण गुप्ता के दो बेटों जुगुनू और विक्की पर शक है, क्योंकि वारदात वाली रात दोनों राजेंद्र गुप्ता के घर के पास देखे गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस को पारिवारिक कलह के चलते हत्याकांड का शक है। क्योंकि रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि राजेंद्र गुप्ता पर प्रॉपर्टी विवाद में अपने पिता, भाई कृष्ण गुप्ता और एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का आरोप है। पुलिस को कृष्ण गुप्ता के दो बेटों जुगुनू और विक्की पर शक है, क्योंकि वारदात वाली रात दोनों राजेंद्र गुप्ता के घर के पास देखे गए थे।
पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को तलब भी किया। मंगलवार रात जुगुन पूछताछ के लिए थाने पहुंचा था और विक्की का फोन बंद है। उसकी लोकेशन अहमदाबाद में मिली है। पुलिस दोनों वारदात स्थलों के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि जुगुनू-विक्की ने सुपारी देकर परिवार की हत्या कराई है। 27 साल पहले हुई हत्या का बदला लिया गया है।