UP : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेशी उड़ानों को लेकर आया नया अपडेट, अब इस महीने से होगा संचालन, तेजी से चल रहा काम

 उत्तर प्रदेश के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानों को लेकर नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के काम में देरी के चलते इसकी टाइमिंग को आगे बढ़ा दिया गया है।
 | 
NOIDA AIRPORT
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। हर कोई इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ताजा अपडेट के मुताबिक यह इंतजार और बढ़ने वाला है। उड़ानों को लेकर सबसे पहले अपडेट दिया गया था कि 2024 के अंत तक कमर्शियल उड़ानें शुरू हो जाएंगी। ताजा अपडेट के मुताबिक इन उड़ानों के संचालन में देरी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर अभी काम पूरा नहीं हुआ है।READ ALSO:-Rule Change From 1st September : 1 सितंबर से होंगे ये कुछ बड़े बदलाव, तीसरे नियम से लगेगी फर्जी कॉल पर लगाम!

 

2025 में होगा संचालन
जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संचालक यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने गुरुवार को बताया कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पर उड़ानों का ट्रायल इस साल दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। और अप्रैल 2025 के अंत तक कमर्शियल संचालन शुरू होने वाला है।

तेजी से हो रहा है काम
एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी YIAPL दिसंबर से ट्रायल रन शुरू करने के साथ ही एयरपोर्ट लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी। पूर्व निर्धारित समय सीमा में करीब चार महीने की देरी होने पर कंपनी को तय तिथि से प्रतिदिन 10 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। वाईआईएपीएल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन का कहना है कि एयरपोर्ट का काम प्रगति पर है। 60 मीटर चौड़ा और 3.9 किलोमीटर लंबा रनवे पहले ही बन चुका है। यह एयरपोर्ट 5,000 हेक्टेयर (13,000 एकड़) में बन रहा है। 

 

वाईआईएपीएल (YIAPL) ने कहा कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ग्राउंड सर्विस उपकरणों का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बेड़ा पेश करने की तैयारी में है। यात्री यहां पेपरलेस और पूरी तरह से डिजिटल रूप से संचालित सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। 

 KINATIC

2021 में हुआ था शिलान्यास 
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इसका रनवे पहले ही बन चुका है। 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। इस साल के अंत तक इसमें उड़ानों के लिए परीक्षण किए जाने की संभावना है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।